कमीशनखोरी से नाराज MLA ने BDO को लिखा पत्र,कड़ी कार्रवाई को कहा
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता के जदयू विधायक रामानंद सिंह के द्वारा स्थानीय आवास पर शनिवार को एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया.मौके पर उन्होंने बताया कि किसानों को सिंचाई के लिये मुफ्त मे कनेक्शन देने के लिये प्रत्येक बुधवार को शिविर लगाया जा रहा है.लेकिन जानकारी के आभाव में किसान कम संख्या में पहुंच रहे हैं.साथ ही उन्होंने किसानों से प्रखंड कार्यालय में लगने वाले शिविर में आवेदन देकर कनेक्शन लेने का आह्वान किया.ताकि उन्हें 75 पैसा प्रति यूनिट की दर से सिंचाई के लिए बिजली उपलब्ध हो सके.वहीं उन्होंने कहा कि सरकार हर घर के बाद अब हर खेतों तक बिजली पंहुचाने को लेकर कृतसंकल्पित है.
मौके पर उन्होंने कहा कि गली-नली योजना मे कमीशनखोरी के कारण क्षेत्र के दर्जनों पंचायतों से राशि हस्तांतरण में विलंब की शिकायतें मिल रही है.जो एक गंभीर विषय है और इसके चलते विकास योजना प्रभावित हो रहा है.इस संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से सूचित करते हुए कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया है.
साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना में बिचोलियों से मुक्ति दिलाने के लिए प्रतिक्षा सूची को प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर सार्वजनिक करने की बातें भी कही.वहीं उन्होंने क्षेत्र के मुखिया से भी विकास के कार्यों मे बाधक नही बनने की अपील किया.
मौके पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष ध्रुव शर्मा,महासचिव मणिभूषण राय,प्रेमशंकर सिंह,प्रखंड मुखिया बालकृष्ण शर्मा,पूर्व मुखिया जयजय राम चौधरी, बब्बू हजारी,विजय चौधरी,सुभाष चौधरी,विनय यादव,सुबोध साह,मायाराम सहित जदयू के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.