Breaking News

कार्यशाला में दी गई आयुष्मान भारत योजना की जानकारी




लाइव खगड़िया : आयुष्मान भारत योजना से संबंधित जानकारी दिये जाने के मद्देनजर शुक्रवार को सदर हॉस्पिटल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप एक कार्यशाला का आयोजन किया गया.इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सिविल सर्जन,डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट मैनेजर व डीपीएम उपस्थित थे.

वहीं ग्रामीण स्तर के सभी VLE  को ज्यादा से ज्यादा गोल्डेन कार्ड बनाने की बातें कही गई.ताकि ग्रामीणों को इस योजना का लाभ मिल सके.साथ ही बताया गया कि योजना के अंतर्गत सभी लाभार्थियों को 1350 बीमारियों का मुफ्त इलाज किया जाएगा.जबकि सभी गोल्डेन कार्ड धारक का 5 लाख रुपया तक बीमा दिया जाएगा. 

मौके पर बताया गया जिले में करीब 5 हजार गोल्डेन कार्ड बनाया जा चुका है.यह कार्ड सभी पंचायत स्तर पर CSC कॉमन सर्विस सेंटर पर बनाया जाता है और यह कार्ड बनाने में मुख्य भूमिका VLE का होता है.वहीं जानकारी दिया गया कि जिले में सबसे ज्यादा 500 गोल्डेन कार्ड सदर प्रखंड के भदास दक्षिणी के VLE शनिदेव कुमार के द्वारा बनाया गया है.

मौके पर सुशांत कुमार,VLE  शनिदेव कुमार,विक्रम कुमार,मंजीत,नितेश आर्य,मिथुन ,मनीष भगत, विकाश, गोरेलाल,अशोक उर्फ विनोद सहित कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के जिला प्रबंधक सुप्रियंक प्रियदर्शी और निधि कुमारी,जिला समन्वयक रविन्द्र कुमार मौजूद थे.

Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!