लाइव खगड़िया : पिछले कुछ दिनों की राजनीतिक उलझनें,सवालों व कयासों के बाद एनडीए के घटक दलों में से खगड़िया संसदीय सीट की स्थिति लगभग साफ हो गया है और यह सीट एक बार फिर लोजपा कोटे में गई है.इस बात पर मुहर लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने एक प्रमुख अखबार को दिये गये साक्षात्कार के दौरान लगाई है.
वहीं उन्होंने सीटों के बंटवारे के संबंध में पूछे गये एक सवाल में कहा है कि इसमें लोजपा की बहुत बड़ी भूमिका नहीं होगी.उनकी सीटों में से तो केवल एक मुंगेर ही है जिस पर घटक दलों को फैसला करना है.बांकि की सीटें तो पुरानी ही रहेगी.
लोजपा सुप्रिमों की बातों से स्पष्ट होता है कि एनडीए के घटक दलों में भले ही जदयू व भाजपा के बीच सीटों का बंटवारा होना हो,लेकिन लोजपा ने सीटों के मामले में भी अपनी स्थिति स्पष्ट कर ली है.
उल्लेखनीय है वर्ष 2014 के चुनाव में लोजपा ने खगड़िया सहित हाजीपुर,वैशाली, समस्तीपुर,जमुई व मुंगेर की सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे थे और लोजपा सुप्रीमो के अनुसार लोजपा की इन सीटों में से संसय महज मुंगेर पर है.जिसपर एनडीए नेताओं को फैसला लेना है.बहरहाल खगड़िया की सीट लोजपा कोटे में जानें की चर्चाओं के बीच जिले में लोजपा के संभावित उम्मीदवार के नामों की चर्चाएं तेज हो गई है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform

