Breaking News

स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर जाप व युवाशक्ति ने उठाया कई गंभीर सवाल




लाइव खगड़िया : जिले के गोगरी प्रखंड के जमालपुर बाजार स्थित एटीआई में रविवार को युवाशक्ति और जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता युवाशक्ति के प्रखंड अध्यक्ष अशोक पंत एवं संचालन युवाशक्ति के प्रखंड सचिव राकेश कुमार ने किया.

मौके पर उपस्थित युवाशक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू ने जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि यह माफियाओं के हाथों में गिरवी पड़ा हुआ है.सरकारी अस्पताल में मिलने वाली सुविधा का निर्धारण स्वास्थ्य माफियाओं के द्वारा किया जा रहा है.साथ ही उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि आखिर क्या कारण है कि सरकारी अस्पताल में खराब पड़े एक्सरे एवं अल्ट्रासाउंड मशीन ठीक कराने में एक वर्ष का समय लग जाता है.वहीं उन्होंने विभागीय पदाधिकारी व जिला प्रशासन को भी इसके लिए जिम्मेदार बताया.



वहीं जन अधिकार पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि जिले के कोने-कोने में पान की दुकान की तरह विभागीय पदाधिकारी की मिलीभगत से सरकारी नियमावली को ताक पर रखकर क्लीनिक,नर्सिंग होम और जाँचघर खोलकर सुदूर गांव के लोगों को अपने दलालों के द्वारा बहला-फुसलाकर शोषण किया जा रहा है.अधिकांश नर्सिंग होम में कुशल डॉक्टर के द्वारा मरीजों का इलाज नहीं किया जा रहा है.

मौके पर जन अधिकार पार्टी के कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष गौरव कुमार यादव, प्रखंड उपाध्यक्ष संजय यादव, युवाशक्ति के नगर अध्यक्ष कविरंजन कुमार, किसान प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष रूपेश कुमार, युवा परिषद के प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार यादव, दीनबंधु यादव, विश्व बंधु यादव, अभिषेक कुमार आदि उपस्थित थे.



Check Also

धूमधाम से मनाया जाएगा श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव

धूमधाम से मनाया जाएगा श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव

error: Content is protected !!