अलर्ट : नष्ट कर दें प्लास्टिक कैरी बैग का स्टॉक,14 से पूर्णतः प्रतिबंध
लाइव खगड़िया : नगर परिषद के नारायण सभा भवन में नगर पालिका प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन उपविधि 2018 में दिये गये प्रावधानों के प्रभावी क्रियान्वयन के मद्देनजर नगर परिषद क्षेत्र के थोक व खुदरा प्लास्टिक कैरी बैग विक्रेताओं की एक बैठक बुधवार को आयोजित की गई.जिसकी अध्यक्षता नगर कार्यपालक पदाधिकारी राजेश नागर ने किया.
मौके पर उन्होंने उपस्थित विक्रेताओं को प्लास्टिक कैरी बैग से होने वाले नुकसानों एवं इसके उपयोग पर रोकथाम की जरूरतों पर विस्तार से बताया.
वहीं विक्रेताओं को बिहार सरकार द्वारा प्लास्टिक कैरी बैग पर 14 दिसंबर से पूर्णतः प्रतिबंध लगाये जाने की जानकारी देते हुए इस दिशा में लोगों को जागरूक करने पर बल दिया.साद ही उन्होंने कहा कि जिन थोक व खुदरा विक्रेताओं के पास स्टॉक उपलब्ध है उन्हें वो स्वयं नष्ट कर दें,अन्यथा छापेमारी में पकड़े जाने पर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी.
बैठक में नगर प्रबंधक राजीव कुमार झा,स्थापना प्रभारी अमरनाथ झा,प्रधान सहायक जितेंद्र कुमार, स्वच्छता निरीक्षक राजीव रंजन सहित शहर के प्लास्टिक कैरी बैग थोक व खुदरा विक्रेता एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थीं.