Breaking News

तीन दिवसीय शिविर के अंतिम दिन भी किसानों ने नहीं लिया मुआवजा




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : अगुवानी-सुल्तानगंज गंगा फोर लेन पुल एप्रोच पथ के लिए रैयतो को मुआवजे राशि देने के लिए सिराजपुर ठुठ्ठी स्थित पुल निर्माण निगम कार्यालय परिसर में लगाया गया तीन दिवसीय शिविर बुधवार को समाप्त हो गया.हलांकि तीसरे व अंतिम दिन भी किसानों ने मुआवजा लेने से इंकार कर दिया. उल्लेखनीय है कि शिविर के प्रथम दो दिनों भी ऐसी ही स्थित रही थी और किसानों ने मुआवजा की राशि नहीं ली थी.इधर भू-अर्जन पदाधिकारी शहनवाज अहमद नियाजी ने बताया कि 3 से 5 दिसंबर तक शिविर  के प्रथम दिन सियादतपुर अगुवानी इंगलिश मौजा तथा दूसरे दिन तेमथा करारी,तेमथा करारी इंगलिश तथा अंतिम दिन खीराडीह मौजा के  करीब 135 जमाबंदी रैयतों के बीच करीब 11 करोड़ रुपये मुआवजे के रुप में भुगतान किया जाना था.



लेकिन 3 दिनों तक चले शिविर में किसानों ने मुआवजा प्राप्त करने में रुचि नहीं दिखाई.हलांकि किसान मुआवजा प्राप्त कर भी अपनी बातों को सक्षम न्यायालय मे रख सकते थे.इस बावत किसानों को काफी समझाया भी गया.लेकिन किसान नहीं मानें.साथ ही बताया गया कि मुंगेर के लारा कोर्ट में मुआवजे की राशी जमा करा दिया जाएगा और अधिग्रहित जमीन निर्माण कंपनी को सौंप दिया जाएगा. ताकि परियोजना के आगे का  काम सुचारू ढंग से चल सके.मिली जानकारी के अनुसार 20 किलोमीटर लंबी एप्रोच सड़क के लिये 308.68 एकड़ जमीन का अधिग्रहण हो रहा है.जो 16 मौजा के 1070 भू-स्वामियों से लिया जा रहा है.शिविर मे कानून गो आनंद प्रकाश राम,प्रधान सहायक निरंजन सिन्हा, नाजिर विनोद कुमार सिंह,बिहार पुल निगम के सहायक अभियंता राजेश कुमार, राजस्वकर्मी सियारण पासवान सहित पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ मौजूद थे.



Check Also

टॉप-10 कुख्यात अपराधी फंटूश यादव गिरफ्तार, एसटीएफ और डीआईयू के साथ चला संयुक्त ऑपरेशन

टॉप-10 कुख्यात अपराधी फंटूश यादव गिरफ्तार, एसटीएफ और डीआईयू के साथ चला संयुक्त ऑपरेशन

error: Content is protected !!