Breaking News

बड़ी संख्या में लॉटरी टिकट बरामद,दो कारोबारी भी गिरफ्तार




लाइव खगड़िया : बिहार में लॉटरी टिकट के विक्रय पर प्रतिबंध होने के बीच जिले में बड़ी संख्या में लॉटरी का टिकट बरामद किया गया है.मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर अपर आरक्षी अधीक्षक (अभियान) राजकुमार राज के नेतृत्व में बुधवार को क्यूआरटी और नगर थाना पुलिस टीम की संयुक्त छापेमारी में सफलता हाथ लगी है.छापेमारी टीम द्वारा नगर थाना क्षेत्र के बलुआही में की गई कार्रवाई के दौरान पश्चिम बंगाल के बंगलक्ष्मी -18 व नागालैंड राज्य की डियर-20 की लगभग 1500 लॉटरी टिकट बरामद किया गया है.



मौके से पुलिस ने 7500 रूपये नगद भी बरामद किया है.साथ ही पुलिस टीम ने लॉटरी के थोक विक्रेता चंद्रशेखर साह एवं खुदरा विक्रेता सुशील कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है.जिन्हें आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.मामले की जानकारी देते हुए एएसपी अभियान के द्वारा बताया गया कि छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किये गये कारोबारी लॉटरी टिकट के मुख्य धंधेबाज हैं.जो जिले में लॉटरी के टिकट का सप्लाई करते थे.जिसकी तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही थी.साथ ही उन्होंने बताया कि आगे भी लॉटरी के अवैध कारोबारियों के विरूद्ध पुलिस का अभियान जारी रहेगा.बहरहाल पुलिस की कार्रवाई से लॉटरी टिकट के अवैध धंधे में शामिल कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया है.



Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!