Breaking News

श्रद्धा व भक्ति के साथ जिले भर में मनाया गया देवउठानी एकादशी

 


लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के विभिन्न क्षेत्र में सोमवार की संध्या देवउठानी एकादशी श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाया गया.इस क्रम में वैदिक मंत्रोउच्चारण के साथ पूजन कार्य सम्पन्न हुआ और शंख व घंटे की ध्वनि से वातावरण गुंजायमान होता रहा.इस अवसर पर भगवान विष्णु को फल एवं मिष्ठान से भोग लगाया गया.

साथ ही “उदितष्ठोतिष्ठ गोविन्द त्यज निद्रां जगत्पते,त्वयि सुप्ते जगन्नाथ जगत्सुप्तं भवेदिदम्‌ । उत्थिते चेष्टते सर्वमुत्तिष्ठोत्तिष्ठ माधव ।” मंत्र के साथ भगवान विष्णु का स्मरण किया गया. पुराणों में इस तिथि को संपन्न पूजन कार्य को अत्यधिक फलदायी माना गया है.हरि-जागरण के उपरांत ही शुभ-मांगलिक कार्य प्रारंभ होते हैं.

इसके पूर्व देवउठानी एकादशी को लेकर विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ देखी गई तथा मंदिरों में भी भीड़ उमड रहा.घर-घर में भगवान विष्णु का जयकार लगाया गया और महिलाएं घर-घर में अरिपन बनाई गई.

वहीं श्रद्धालुओं ने डाभ का पंचमुखी भगवान विष्णु का स्वरूप तैयार कर संध्या के समय दीप प्रज्वलित कर विधि-विधान से पूजन किया और फिर पांच से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के द्वारा भगवान विष्णु को उठाया गया.



Check Also

मनीष भी चुनावी राजनीति के माहिर खिलाड़ी, PK के रणनीति को टक्कर देंगे MK

मनीष भी चुनावी राजनीति के माहिर खिलाड़ी, PK के रणनीति को टक्कर देंगे MK

error: Content is protected !!