लाइव खगड़िया : साबरमती प्लांटेशन फार्मर्स सोसायटी के द्वारा किसान की आय बढ़ाने हेतु उन्नत किस्म की पैदावार विषय पर राज्यस्तरीय दो दिवसीय जागरूकता सेमिनार का आयोजन स्थानीय अमोल होटल में किया गया.जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी अनिरूद्ध कुमार,उप विकास आयुक्त राम निरंजन सिंह,नगर सभापति सीता देवी,सोसाइटी के अध्यक्ष निर्मल ज्ञान मयी व सचिव नीलकमल दिवाकर ने संयुक्त रूप से किया.
जबकि मंच संचालन डॉक्टर ऋचा योगमयी के द्वारा किया गया.मौके पर किसानों को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि साबरमती प्लांटेशन फार्मर सोसायटी द्वारा किसानों को जागरूक करने का काम अत्यंत ही सराहनीय है.साथ ही उन्होंने खुद को भी किसान पुत्र बताया.वहीं उन्होंने कहा कि वास्तव में किसान जैविक खादों का उपयोग करके अपने आय को और अधिक बढ़ा सकते हैं.किसान देश की समृद्धि में अहम भूमिका निभाते हैं.इसलिए किसानों को सरकार तथा जिला प्रशासन द्वारा हरेक प्रकार की सुविधा मुहैया करायी जाएगी.
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त राम निरंजन सिंह ने किसानों से वार्तालाप के दौरान उनके सवालों का हरसंभव उत्तर दिया.वहीं उन्होंने बताया कि गेहूं की खेती में जीरो- टिलेज तकनीकी अपनाकर किसान विपरीत हालत में भी बेहतरीन और ज्यादा उत्पादन कर सकते हैं.गेहूं की साधारण खेती के मुकाबले कम लागत व समय लगने और बेहतरीन व ज्यादा पैदावार होने के लिए जीरो टिलेज बहुत ही अच्छी तकनीकी है.जबकि नगर सभापति सीता देवी ने कहा कि किसान के उन्नति के बिना देश की आर्थिक उन्नति सोचना ही खेद का विषय है.आज किसान जानकारी के अभाव में अपनी लागत रकम की भी वापसी नहीं कर पा रहे हैं.जागरूक किसान ही अच्छी व उन्नत किस्म की पैदावार करके अपनी आय बढ़ा सकते हैं.फसल की अच्छी बढ़ोतरी और उपज के लिए मिट्टी की जांच अति आवश्यक है.प्रत्येक फसल लगाने से पहले उस खेत की मिट्टी की जांच जिला कृषि प्रयोगशाला में अवश्य करवा लेनी चाहिए.
सेमिनार को सहायक कृषि पदाधिकारी नवीन कुमार सिंह,कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर अनिता कुमारी,रंजीत प्रताप सिंह आदी ने भी संबोधित किया.कार्यक्रम को सफल बनाने में राजकमल दिवाकर, अरविंद पासवान, परिमल प्रियदर्शी, जीतो पासवान, धर्मेंद्र शास्त्री आदि की भूमिका अहम रही.