गंगा की उपधारा में डूबने से बालक की मौत,परिजनों के बीच मचा कोहराम
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : लोक आस्था का महान पर्व छठ के बीच रविवार को एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.पुत्र वियोग में मां की चित्कार से वहां मौजूद लोगो की आंखें भी छलक जा रही है.
ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक परबत्ता प्रखंड के भरसो पंचायत के थेभाय गांव निवासी मनीष मंडल व बिजली देवी के पुत्र ब्रह्म कुमार शनिवार को मवेशी का चारा लाने भरसो दियारा गया था.लेकिन देर शाम जब वह घर वापस नहीं लौटा तो परिवार वालो ने उनकी खोजबीन शुरु कर दिया.लेकिन रात तक उसका कोई पता नहीं चल पाया.रविवार की सुबह कुछ ग्रामीणों ने बालक के परिजनों को बताया कि शनिवार की शाम उसे भरसो दियारा में घास काटते हुए देखा गया है.जिसके बाद परिजनों के द्वारा भरसो दियारा के गंगा की उपधारा में उनकी खोजबीन शुरु किया गया.इसी क्रम में ब्रह्मी कुमार का शव पानी में तैरता हुए पाया गया.ग्रामीण अनुमान लगा रहे हैं कि माथे पर घास लेकर भरसो दियारा के गंगा की उपधारा पार करते वक्त शायद उसका पैर फिसल गया होगा.जिससे उनकी नदी में डूबकर मौत होने का अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है.
उधर पुत्र की मौत की खबर से मां बिजली देवी की चित्कार सुनकर उपस्थित लोगों की आंखे नम हो जा रही है.मामले की जानकारी मिलते ही भरसो पंचायत की मुखिया रुपलता देवी ने घटना की सूचना बीडीओ एवं पुलिस को दिया और मृतक के परिजनो को उचित मुआवजा देने की मांग की.बहरहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉटम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया है.जबकि बीडीओ रवि शंकर कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि पोस्टमॉटम रिपोर्ट के बाद नियमानुसार मृतक के परिजनो को मुआवजा दिया जाएगा.