NH 31 पर ऑटो व जीप की आमने-सामने टक्कर,चार की मौत,दर्जनों घायल
लाइव खगड़िया : जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर कुम्हरचक्की के समीप ऑटो और जीप के बीच शनिवार को हुई जबरदस्त टक्कर में 4 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई है.जबकि हादसे में करीब 21 यात्रियों के घायल होने की खबर है.
मिली जानकारी के अनुसार यात्रियों से भरी ऑटो मुंगेर घाट से खगड़िया की तरफ आ रहा था.जबकि कमांडर जीप सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर से बेगूसराय की तरफ जा रहा था.इसी क्रम में एनएच 31 पर कुम्हरचक्की के समीप विपरीत दिशा से आ रहे दोनों वाहनों के बीच टक्कर हो गई.टक्कर इतनी जबरदस्त थी की ऑटो के परखच्चे उड़ गए.जबकि जीप पास के खाई में पलट गई.
हादसे में दो महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.जो बेगूसराय जिले के परिहारा निवासी कौशल्या देवी व सुनैना देवी बतायी जा रही है.घटना के बाद घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया.जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से जख्मी करीब आधे दर्जन घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.जबकि घायलों में से दो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.जिसमें जिले के सदर प्रखंड के उत्तरी हाजीपुर के मदन मोहन एवं लालती देवी का नाम शामिल है.बताया जाता है कि ऑटो गंगा स्नान करने गए श्रद्धालुओं को लेकर वापस लौट रहा था.जबकि जीप पर सिमरी बख्तियारपुर के लोग सवार थे.