Breaking News

चित्रांश समाज द्वारा विधि-विधान से किया जा रहा चित्रगुप्त पूजा

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता  प्रखंड अंतर्गत गोविंदपुर पंचायत के कन्हैयाचक गांव में शुक्रवार को प्रतिमा स्थापना के साथ चित्रगुप्त पूजा आरंभ हुआ.इस मौके पर चित्रांश समाज के द्वारा परंपरागत विधि-विधान के साथ दावात पूजा किया गया.



मौके पर पूजा समिति के राकेश कुमार कुश सहित दर्जनों सदस्य मौजूद थे.वहीं बताया गया कि कन्हैयाचक गांव में वर्ष 1934 में चित्रगुप्त मंदिर की स्थापना गांव के कुछ कायस्थ परिवारों के द्वारा किया गया था.तब से लेकर अब तक यहां प्रतिवर्ष परंपरागत तरीके से दावात पूजन किया जाता है.

एक दशक पूर्व तक इस अवसर पर लगने वाला मेला छठ पूजा के पूजन सामग्री के खरीद-बिक्री का प्रमुख केन्द्र हुआ करता था.लेकिन विगत एक दशक में प्रखंड के सभी छोटे-बड़े गांवों में छठ पूजन सामग्री की उपलब्धता होने से मेला के पूजन सामग्री की बिक्री पर नाकारात्मक असर पड़ा है.बावजूद इसके चित्रगुप्त पूजा को लेकर चित्रांश समाज के लोगों में उत्साह का माहौल बना रहा है.

मौके पर राकेश कुमार कुश ने बताया कि पांच दिवसीय मेला में भजन कीर्तण के साथ 12 नवम्बर को वॉलीवाल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा.जिसमें प्रखंड के स्थानीय टीम भाग ले रही है.जबकि 13 नवम्बर को प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा.



Check Also

2027 में अगुआनी – सुल्तानगंज पुल आमजन को समर्पित करने की चल रही तैयारी

2027 में अगुआनी - सुल्तानगंज पुल आमजन को समर्पित करने की चल रही तैयारी

error: Content is protected !!