Breaking News

31 वर्षों से सेवाएं देने वाले टीचर 31 को हो रहे रिटायर,सम्मान में कार्यक्रम

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) :  जिले के परबत्ता प्रखंड के नयागांव स्थित श्री कृष्ण इंटर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अंगद कुमार का के सेवानिवृत्ति के अवसर पर विद्यालय परिसर में बुधवार को सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया जाएगा.उल्लेखनीय है कि विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य 31 वर्षों तक अपनी सेवाएं देने के उपरांत 31 अक्टूबर को सेवानिवृत हो रहे है.उनके सम्मान में आयोजित हो रहे कार्यक्रम का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार करेंगे.जबकि मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में गोगरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पी.के.झा व के.एम.डी. कॉलेज परबत्ता के पूर्व प्राचार्य सुबोध हजारी एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर परबत्ता थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विनोद सिंह व परबत्ता का प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि रंजन मौजूद रहेंगे.इस अवसर पर जाने-माने संगीतज्ञ दुर्गाचरण एवं कन्हैया द्वारा संगीतमय प्रस्तुति भी दिया जाएगा.मौके पर पत्रकारों को सम्मानित भी किया जायेगा.यह जानकारी श्री कृष्ण स्मारक समिति के अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र कुमार शैलेश के द्वारा दिया गया.

गौरतलब है कि वर्ष 1987 से स्कूल को अपनी सेवाएं देने वाले प्रभारी प्रधानाध्यापक अंगद कुमार का विद्यालय के विकास व वहां शैक्षणिक माहौल तैयार करने में काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा है.बेगूसराय के जी.डी.कॉलेज से स्नातक,ललीत नारायण मिथिला विश्व विद्यालय से एमए और पटना विश्व विद्यालय से एलएलबी व बीएड की डिग्री प्राप्त करने वाले अंगद कुमार ने वर्ष 1987 में श्री कृष्ण उच्च विद्यालय नयागांव में शिक्षक पद पर योगदान दिया था और तब से अब तक विद्यालय को उनकी सेवाएं मिलना जारी रहा.इस बीच वो वर्ष 2001 से 2005 तक प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में स्कूल को अपनी सेवाएं दी थी.जिसके उपरांत वो वर्ष 2015 में पुनः विद्यालय के प्रभारी बनाये गये और इस बीच वो शिक्षा की अलख जलाते रहे.वर्षों से विद्यालय का अभिन्न अंग रहे प्रभारी प्रधानाध्यापक अंगद कुमार के सेवानिवृत की कसक विद्यालय के बच्चों सहित स्थानीय लोगों के बीच साफ तौर देखी जा सकता है.

Check Also

टॉप-10 कुख्यात अपराधी फंटूश यादव गिरफ्तार, एसटीएफ और डीआईयू के साथ चला संयुक्त ऑपरेशन

टॉप-10 कुख्यात अपराधी फंटूश यादव गिरफ्तार, एसटीएफ और डीआईयू के साथ चला संयुक्त ऑपरेशन

error: Content is protected !!