दवा दुकानदार आज हड़ताल पर,यहां मिलेगी दवा
लाइव खगड़िया : आल इण्डिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर खगड़िया जिला केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सदस्य शुक्रवार को अपनी-अपनी दवा दुकानें बंद रखेंगे.उल्लेखनीय है कि फार्मासिस्ट मामले एवं दवा के ई-व्यवसाय के विरोध में एसोसिएशन के द्वारा एक दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया गया है.इसके पूर्व दवा दुकानदारों नें केन्द्र सरकार द्वारा नए सिरे से ई-फार्मेसी को लागू करने के विरोध में 20 सितम्बर से 27 सितम्बर तक काला बिल्ला लगाकर दुकान का संचालन किया था.
दूसरी तरफ एसोसिएशन नें प्रस्तावित बंदी में मरीजों की सुविधा के आलोक में हड़ताल के दिन जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों में आपातकालिन सेवा के तहत दवा की 11 दुकानें खुली रखने का फैसला किया है.दवा दुकानदार एसोसिएशन के जिला अध्यझ राजीव रंजन,सचिव राजीव कुमार राजू व नार्थ ईस्ट जोन के संगठन सचिव मुकेश कुमार ने बताया है की रोगियों की सुविधा को देखते हुए जिले मे कुल 11 दुकानें आपातकालिन सेवा हड़ताल के दिन प्रदान करेगी.जिसके तहत जिला मुख्यालय के राजेन्द्र चौक स्थित न्यू शुभम मेडिकल,हाॅस्पिटल रोड स्थित चौरसिया मेडिकल एवं बखरी बस स्टैंड स्थित अनसुईया मेडिको खुली रहेगी.
जबकि मानसी मे राजीव मेडिकल,महेशखुंट मे मेडिको सेन्टर,गोगरी मे नेहा मेडिकल,जमालपुर मे मेहीं मेडिकल,चौथम मे लाईफ मेडिकल,परबत्ता मे ग्रीन मेडिकल,बेलदौर मे मुनलाईट मेडिकल एवं अलौली मे हर्षित मेडिकल सेवा प्रदान करेगी.गौरतलब है कि केंद्र सरकार की नीति ई-फार्मेसी व फार्मासिस्ट मामले के विरोध में दवा व्यवसायी देशव्यापी एक दिवसीय हड़ताल पर हैं.
यह भी पढें – धंसी पटरी,बची जनहित एक्सप्रेस ट्रेन,टल गया बड़ा हादसा