Breaking News

धंसी पटरी,बची जनहित एक्सप्रेस ट्रेन,टल गया बड़ा हादसा

लाइव खगड़िया : जिले के मानसी-सहरसा रेलखंड के धमहार घाट स्टेशन के निकट गुरुवार को जनहित एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना होने से बाल-बाल बच गई.वहीँ ट्रेन में सवार यात्रियों को मामले की जैसे ही जानकारी मिली तो सभी अपने-अपने रब को याद करना नहीं भूलें.मिली जानकारी के अनुसार 13206 नंबर की जनहित एक्सप्रेस ट्रेन धमहरा घाट स्टेशन से खुलकर जैसे ही स्टेशन के आउटर सिंग्नल पर पहुंची कि गाड़ी का इंजन झुकने लगा और इंजन का अगला हिस्सा पटरी में जा सटा.

स्थिति की नजाकत को भांपते हुए ट्रेन के ड्राईवर ने सूझबूझ से काम लिया और ट्रेन को रोक दी.बताया जाता है क़ि वहां का रेल ट्रैक धंस गया था.राहत भरी बात थीं कि ट्रेन स्टेशन से खुली ही थी और वो अपने रफ़्तार में नहीं थी.स्थानीय लोगों द्वारा कहा जा रहा है कि यदि ट्रेन अपने रफ़्तार में होती तो एक बार फिर धमहरा घाट एक बड़ी रेल दुर्घटना का आज गवाह बन जाता.लेकिन वो टल गया और यात्रियों के साथ-साथ रेलकर्मियों व स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली.मामले के बाद ट्रैक को रेलकर्मियों के द्वारा दुरुस्त किया गया.जिसके बात जनहित एक्सप्रेस ट्रेन सहरसा अपने गंतव्य की ओर रवाना हुआ.इस बीच करीब दो घंटे तक ट्रेन वहां रुकी रही.

यह भी पढ़ें – जदयू दलित-महादलित सम्मेलन में शिरकत करने का महादलितों से आह्वान

Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!