Breaking News

कुख्यात बौकू शर्मा का सहयोगी हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार

लाइव खगड़िया : बात बीते रविवार की है जब जिले के पसराहा थाना की पुलिस ने थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह के नेतृत्व में बीरवास बांध पर से अपराध की योजना बना रहे बड़ी पैकांत निवासी कुख्यात अपराधी उपेन्द्र शर्मा उर्फ बौकू शर्मा सहित पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया था.मौके से पुलिस ने दो हथियार सहित कारतूस व शराब भी बरामद किया था.कुख्यात बौकू शर्मा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को सूचना मिली थी कि बौकू शर्मा गैैंग के पास हथियारों का जखीरा है जिसे वो यत्र-तत्र छुपाकर रखा है.जिसकी बरामदगी के लिए पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी के द्वारा एक टीम का गठन किया गया था और महज कुछ ही दिनों के अंदर टीम को बड़ी सफलता भी हाथ लग गई.उनके एक सहयोगी के घर से व उनकी निशानदेही पर रायफल सहित हथियारों का जखीरा पुलिस के द्वारा बरामद किया गया है.

इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस-कांफेन्स में बताया कि जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के बरमसिया मुसहरी टोला के शंभू सदा के घर से दो देसी कट्टा बरामद किया गया.साथ ही शंभू सदा के निशानदेही पर पुलिस एक-एक रायफल,मास्केट व एक और देसी कट्टा सहित कुल 5 हथियार व कारतूस बरामद करने में सफल रही.

पुलिस टीम द्वारा बरामद किए गये सभी हथियार जेल में बंद बौकू शर्मा गैंग का बताया जा रहा है.मौके से पुलिस ने उनके सहयोगी शंभू सदा को भी गिरफ्तार कर लिया है.वहीं बताया गया कि छापेमारी दल में पसराहा व महेशखुंट के थानाध्यक्ष सहित मड़ैया ओ.पी. के अध्यक्ष शामिल थे.मौके पर पुलिस अधीक्षक ने इस बड़ी सफलता पर टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत करने की भी घोषणा की है.

यह भी पढें : सोशल : चर्चाओं में है जिला जदयू का कौआ-कबूतर पाॅलिटिक्स

Check Also

खगड़िया में अलग – अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत

खगड़िया में अलग - अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत

error: Content is protected !!