Breaking News

सोशल : चर्चाओं में है जिला जदयू का कौआ-कबूतर पाॅलिटिक्स

लाइव खगड़िया : जदयू नगर निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता अरविन्द मोहन के द्वारा सोशल साइट पर की गई एक पोस्ट काफी चर्चित हो रहा है.दरअसल प्रदेश महासचिव ने शनिवार की शाम एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि ‘कौआ छत के मुंडेर पे बैठ जाये तो वो कबूतर नहीं हो जाता है’.हलांकि यह पोस्ट किस संदर्भ में लिखा गया है यह स्पष्ट नहीं किया गया है.लेकिन एक राजनीतिज्ञ के पोस्ट को सोशल यूजरों के द्वारा राजनीतिक लिहाज से ही लिया जा रहा है.

जिसके बाद से जिले में कौआ व कबूतर पॉलिटिक्स परबान चढ गया और राजनीतिक लिहाज से कौआ व कबूतर पर कयास लगाये जाने लगे.पोस्ट पर दर्जनों कॉमेन्ट्स आये लेकिन कौआ व कबूतर पर सस्पेंस बना रहा.वहीं राजनीतिक गलियारों में भी कौआ-कबूतर पर खूब चटखारे लिए जा रहे हैं.विपक्ष जहां इसे जदयू के ही कुछ स्थानीय नेताओं पर तंज कसे जाने की चर्चाएं कर रहे हैं.वहीं जदयू समर्थकों के द्वारा इसे विरोधियों पर इशारों ही इशारों में किया गया राजनीतिक प्रहार बताये जाने की चर्चा है.दूसरी तरफ सोशल यूजर भी कहां मानने वाले थे उन्होंने तो कबूतर व कौआ के संदर्भ में एक से बढकर एक कई तरकीब ही बता डाली.बहरहाल कौआ व कबूतर पर कयासों का बाजार गर्म है और साथ ही सस्पेंस भी बना हुआ है.

यह भी पढें : बड़ा ही प्यारा रिश्ता है कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का खगड़िया से



Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!