लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : त्रिवेणी उत्तर वाहिनी स्थिति अगुवानी गंगा घाट पर आयोजित माघी पूर्णिमा मेले के रंग अब खेलकूद की स्पर्धाओं से और भी गहरे हो गए हैं। यहाँ आयोजित दस दिवसीय श्रीगंगा महायज्ञ के साथ-साथ खेल प्रतियोगिताओं ने स्थानीय खेल प्रेमियों में भारी उत्साह भर दिया है। प्रतियोगिता के पहले दिन कबड्डी के रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। खचाखच भरे मैदान में खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया:
- महिला वर्ग: फाइनल मुकाबला खगड़िया बनाम मोकामा के बीच हुआ। कड़े संघर्ष के बाद मोकामा की टीम ने मेजबान खगड़िया को शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया।
- पुरुष वर्ग: यहाँ फाइनल की जंग बीहट और सिराजपुर के बीच हुई, जिसमें बीहट की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
सम्मान: विधायक बाबूलाल शौर्य ने विजेता टीमों को ₹3100 और उपविजेता टीमों को ₹2100 की नकद राशि के साथ ट्रॉफी प्रदान की। साथ ही, तेमथा कारी के पूर्व मुखिया पवन कुमार चौधरी ने सर्वश्रेष्ठ रेडर्स को विशेष रूप से पुरस्कृत किया।

रग्बी: मेजबान खगड़िया ने मारी बाजी
दूसरे दिन रग्बी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें पाकुड़, बेगूसराय, मुंगेर और लखीसराय जैसी क्षेत्रीय टीमों ने हिस्सा लिया।
- परिणाम: फाइनल मैच एक बार फिर खगड़िया और मोकामा के बीच खेला गया। कबड्डी में मिली हार का बदला लेते हुए खगड़िया की टीम ने रग्बी में मोकामा को पराजित कर कप जीत लिया।

Available On Amazon, Click Here & Order Now
एथलेटिक्स: रिमझिम और रितेश बने ‘ट्रैक स्टार’
दौड़ प्रतियोगिताओं में युवाओं का जोश देखते ही बन रहा था। अलग-अलग श्रेणियों के परिणाम इस प्रकार रहे:
प्रथम स्थान (विजेता)
400 मीटर दौड़ : रिमझिम कुमारी एवं रितेश कुमार
200 मीटर दौड़ : रिमझिम कुमारी एवं रितेश कुमार
100 मीटर दौड़ : उज्जवल कुमार

कुशल संचालन और प्रोत्साहन
इस पूरे खेल महोत्सव का सफल संचालन अंतरराष्ट्रीय रग्बी खिलाड़ी कविता कुमारी और पूर्व कबड्डी खिलाड़ी अरमान की देखरेख में किया जा रहा है। आयोजन के दौरान अतिथियों ने कहा कि ऐसे मेलों में खेलकूद के आयोजन से ग्रामीण प्रतिभाओं को एक बड़ा मंच मिलता है। खिलाड़ियों के प्रदर्शन और दर्शकों की तालियों से पूरा अगुवानी तट खेल भावना के रंग में सराबोर नजर आ रहा है।
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
