लाइव खगड़िया : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस के पावन अवसर पर आगामी 30 जनवरी (शुक्रवार) को जिले में एक भव्य एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। ‘एक शाम शहीदों के नाम’ शीर्षक वाला यह कार्यक्रम शाम 5:00 बजे से परमानंदपुर स्थित श्यामलाल चंद्रशेखर मेडिकल कॉलेज एवं शहीद प्रभुनारायण मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के परिसर में आयोजित किया जाएगा।
आयोजन का मुख्य उद्देश्य
संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य देश और जिले के अमर शहीदों के बलिदान को नमन करना है। इस आयोजन के माध्यम से युवाओं में राष्ट्रभक्ति, त्याग और कर्तव्यबोध की भावना जागृत करने का प्रयास किया जाएगा, ताकि शहीदों के सपनों के भारत को साकार करने का संकल्प लिया जा सके।

सांस्कृतिक प्रस्तुति एवं सहभागिता
श्रद्धांजलि सभा में भक्ति और देशभक्ति का संगम देखने को मिलेगा:
- मुख्य कलाकार: सुप्रसिद्ध गायक गोपाल पाठक एवं रीना पंडित अपनी सुरीली आवाज में श्रद्धांजलि गायन प्रस्तुत करेंगे।
- छात्रों की भागीदारी: राज माता माधुरी देवी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, श्यामलाल चंद्रशेखर मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग और पैरामेडिकल संस्थानों के छात्र-छात्राएं अपनी गरिमामयी उपस्थिति और प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को खास बनाएंगे।
Available On Amazon, Click Here & Order Now
प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति
इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों समेत जिले के प्रबुद्ध वर्ग, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं और विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के प्रोफेसरों को आमंत्रित किया गया है।
”महात्मा गांधी एवं अमर शहीदों का बलिदान हमारी राष्ट्रीय चेतना की आधारशिला है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य इसी चेतना को सशक्त करना और समाज को सकारात्मक दिशा देना है।”
— अमरीष कुमार, मीडिया प्रभारी
संस्थान के मीडिया प्रभारी अमरीष कुमार ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए जिले के तमाम नागरिकों से इस गौरवशाली आयोजन में शामिल होने और अमर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने की भावपूर्ण अपील की है।
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
