Breaking News
IMG 20260116 WA0012

चैलेंजर कप फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य आगाज, कोलवारा और मथुरापुर के बीच हुआ उद्घाटन मैच

लाइव खगड़िया : जिले के परबत्ता प्रखंड के कोलवारा पंचायत स्थित चामालाल मंडल उच्च विद्यालय के मैदान में शुक्रवार को ‘चैलेंजर कप फुटबॉल प्रतियोगिता’ का विधिवत उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व सैनिक सह नगर पंचायत परबत्ता के चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह ने फीता काटकर किया।

विरासत को सहेज रही है कोलवारा की कमिटी

​खिलाड़ियों और दर्शकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रंजीत कुमार साह ने आयोजकों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा:

​”आज के दौर में क्रिकेट की लोकप्रियता के कारण फुटबॉल के आयोजन कम हो गए हैं, लेकिन कोलवारा की धरती पर दशकों से इस खेल की विरासत को जीवित रखा गया है। इसके लिए स्थानीय कमिटी बधाई की पात्र है। फुटबॉल न केवल रोमांचक है, बल्कि यह शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत लाभकारी है।”

प्रतियोगिता का विवरण

  • कुल टीमें: इस टूर्नामेंट में कुल 08 टीमें शिरकत कर रही हैं।
  • उद्घाटन मैच: प्रतियोगिता का पहला मुकाबला कोलवारा बनाम मथुरापुर के बीच खेला गया, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।

40% OFF ON AMAZON, ORDER NOW

गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति

​इस अवसर पर खेल भावना को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें मुख्य रूप से शामिल थे:

  • वार्ड पार्षद: पिंटू कुमार, ताहा सबुक्तकगीन, सरविंद कुमार।
  • प्रतिनिधि: राजेश चौरसिया (वार्ड पार्षद प्रतिनिधि), सुजीत कुमार उर्फ मंटू मंडल (उपमुखिया प्रतिनिधि)।
  • अन्य: महेश कुमार, झींगों पंडित, राहुल कुमार, प्रीतम कुमार, मुकेश कुमार, मनोज कुमार, गिरीश पंडित, धर्मेंद्र कुमार, अंतलाल पंडित, मुकुंद शर्मा, सुशांत और गौतम सहित दर्जनों ग्रामीण।

Check Also

IMG 20260102 WA0005

प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में युवाओं का दिखा जोश

प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में युवाओं का दिखा जोश

error: Content is protected !!