लाइव खगड़िया : पूर्णिया हाईवे पर एक अज्ञात वाहन के कहर ने खगड़िया के एक हंसते-खेलते परिवार की खुशियां उजाड़ दीं। जिले के भरतखण्ड थाना क्षेत्र अंतर्गत मथुरापुर (लोनियाचक) निवासी नरेश चौधरी के 24 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। अभिषेक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था, जिसकी मौत की खबर मिलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
काम से लौटते समय हुआ हादसा
मृतक अभिषेक पिछले कुछ वर्षों से पूर्णिया में एक बस पर कंडक्टर के रूप में कार्यरत था और वहीं रहकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। परिजनों के अनुसार, हाईवे पार करने या काम के दौरान किसी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अभिषेक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हालांकि, हादसा किस समय और किन परिस्थितियों में हुआ, इसकी सटीक जानकारी पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।
Amazon पर मची है लूट, 56% की छूट, क्लिक करें यहां
पीछे छूट गया रोता-बिलखता परिवार
अभिषेक की मौत से उसके घर में कोहराम मचा हुआ है। करीब तीन वर्ष पूर्व भागलपुर के सोनबरसा में उसकी शादी हुई थी। नियति की क्रूरता देखिए कि अभिषेक अपने पीछे एक वर्षीय मासूम बेटी, पत्नी और वृद्ध माता-पिता को बेसहारा छोड़ गया है। इकलौते बेटे को खोने के गम में माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।
प्रशासन से कार्रवाई की मांग
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर, स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि:
- हादसे को अंजाम देने वाले अज्ञात वाहन और चालक की पहचान के लिए हाईवे पर लगे CCTV फुटेज खंगाले जाएं।
- दोषी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।
- पीड़ित परिवार को उचित सरकारी मुआवजा दिलाया जाए।
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
