Breaking News

परबत्ता में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन, 70 हजार से जीत का दावा

लाइव खगड़िया : जिले के परबत्ता विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को परबत्ता विधायक के आवास पर महागठबंधन कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसमें परबत्ता, गोगरी, इलाके के कार्यकर्ताओं ने शिरकत किया. मौके पर संबोधित करते हुए विधायक डॉ. संजीव कुमार ने कहा कि किसानों की समस्या उनके संघर्ष का केंद्र रहा है. उन्होंने सदन में गैरमजरूआ खास, टोपोलैंड जैसे मुद्दों को कई बार उठाया. इधर तेजस्वी यादव ने आश्वासन दिया है कि महागठबंधन की सरकार बनते ही इन रोकों को सबसे पहले हटाया जाएगा और किसान ऐसी किसी सरकारी अड़चन से परेशान नहीं होंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण सिंह को भारत रत्न देने की मांग उन्होंने कई बार सदन में रखी है. बिहार के इस महान सपूत का सम्मान उनकी प्राथमिकताओं में है. महागठबंधन की सरकार बनते ही उनकी यह मांग भी पूरी की जाएगी और जल्द केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा.

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि आज का सम्मेलन ऐतिहासिक रहा है. बड़ी संख्या में लोगों का राजद की सदस्यता लेना इस बात का प्रमाण है कि परबत्ता बदलाव की ओर अग्रसर है. इस बार यहां से विरोधियों की जमानत जब्त होगी. शायद यह ही वज़ह है कि विरोधी को परबत्ता से प्रत्याशी नहीं मिल रहा है. वहीं उन्होंने बताया कि 14 नवंबर को वे महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी के रूप में नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे और जनता के स्नेह व आशीर्वाद से इस बार परबत्ता से वे 70 हजार से अधिक मतों के अंतर से विजयी होंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि राजद के राष्ट्रीय नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार एक नए परिवर्तन के दौर में प्रवेश कर रहा है. उनका  लक्ष्य केवल चुनाव जीतना नहीं, बल्कि परबत्ता को बिहार का सबसे विकसित विधानसभा बनाना है. उनके इस कार्यकाल में  सड़क, पुल, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुआ है और आने वाले समय में विकास की रफ्तार और भी तेज होगी.

मौके पर विधानपार्षद राजीव कुमार ने कहा लोगों में डॉ. संजीव कुमार के प्रति गहरा विश्वास और आत्मीयता देखने को मिल रहा है. वहीं जेडीयू जिला उपाध्यक्ष मणिभूषण राय, जिला बीस सूत्री सदस्य ध्रुव शर्मा, जेडीयू राज्य परिषद सदस्य मिथिलेश कुमार, परबत्ता प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा, तेमथा करारी मुखिया राजीव चौधरी, माधवपुर मुखिया बंटू सिंह, खीराडीह मुखिया राहुल सिंह, परबत्ता प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि बबलू मंडल, जेडीयू नेता बालमुकुंद मंडल, गोगरी वार्ड पार्षद सदस्य रवि यादव, जेडीयू नेता लाल बिहारी चौरसिया, राहुल कुशवाहा आदि ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व को स्वीकार करते हुए राजद की सदस्यता ग्रहण की.

कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष गुदर सेठ, मंच संचालन राजद पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कैलाश चंद्र यादव ने किया.

Check Also

जदयू विधायक ने पार्टी से तोड़ा नाता, अब राजद के हुए‌ डॉक्टर संजीव

जदयू विधायक ने पार्टी से तोड़ा नाता, अब राजद के हुए‌ डॉक्टर संजीव

error: Content is protected !!