Breaking News

जदयू विधायक ने पार्टी से तोड़ा नाता, अब राजद के हुए‌ डॉक्टर संजीव

लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : विधानसभा चुनाव से पूर्व  जिले में जदयू को बड़ा झटका लगा है. परबत्ता जदयू के जदयू विधायक डॉक्टर संजीव कुमार ने पाला बदलते हुए राजद की सदस्यता ग्रहण कर ली है. जिले के गोगरी हाई स्कूल मैदान में आयोजित मिलन समारोह में तेजस्वी यादव को भी शामिल होना था. लेकिन खराब मौसम की वजह से वो कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर सके. ऐसे में तेजस्वी यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनसभा को संबोधित किया. इस अवसर पर अलौली के राजद विधायक रामवृक्ष सदा, खगड़िया के कांग्रेस विधायक छत्रपति यादव, राजद के जिलाध्यक्ष मनोहर यादव सहित राजद के कई वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद थे.

राजद की सदस्यता ग्रहण करने के बाद डॉक्टर संजीव कुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वे 21 वर्षों तक जदयू में रहे और नीतीश कुमार के जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करते रहे. लेकिन अब उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं रही और सरकार कोई दूसरा चला रहा. ऐसे में अब जदयू में रहना उचित नहीं था. इधर तेजस्वी यादव के विजन से वे प्रभावित हुए और उन्होंने राजद में जाना उचित समझा. साथ ही उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने माई-बहन योजना की चर्चा की तो नीतीश कुमार ने महिलाओं को 10000 दे डाला. तेजस्वी यादव ने 200 यूनिट बिजली फ्री करने की बात की तो नीतीश कुमार ने 125 मिनट बिजली मुक्त कर दी. वृद्धा पेंशन को तेजस्वी यादव ने बढ़ाने की बात की तो नीतीश कुमार ने उसे भी बढ़ा दिया. ऐसे में अब बिहार को अच्छा नेतृत्व तेजस्वी से ही मिल सकता है. यह ही वज़ह रही कि उन्होंने राजद का दामन थामा है.

इधर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि परबत्ता से संजीव कुमार भी पार्टी के साथ हो गए हैं और इससे निश्चित रूप से राजद को मजबूती मिली है. जिसका प्रभाव सिर्फ परबत्ता ही नहीं राज्य भर में पड़ेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि परबत्ता विधायक डॉक्टर संजीव कुमार भ्रष्टाचार पर विधानसभा में आवाज उठाते रहे. लेकिन उनका कोई सुनने वाला नहीं था.

Check Also

परबत्ता में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन, 70 हजार से जीत का दावा

परबत्ता में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन, 70 हजार से जीत का दावा

error: Content is protected !!