
अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के लिए चयनित फिल्म ‘सूरजमुखी’ में खगड़िया के आलोक ने छोड़ी है छाप
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : कंट्री रोड्स फिल्म्स के बैनर तले बनी फ़िल्म सूरजमुखी नैनो कॉन अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव वाशिंगटन में दिखाई जाएगी. इस फिल्म में खगड़िया जिले के मूल निवासी आलोक कुमार ने भी अभिनय कर अपना जलवा बिखेरा है. फिल्म का निर्देशन सुमित सिन्हा ने किया है. सुमित मूलतः हज़ारीबाग झारखण्ड के रहने वाले हैं. जबकि फिल्म में भागलपुर के आलोक राज एवं फिलहाल वहीं रहने वाले मिथलेश कुमार का भी खास अभिनय है. दोनों कलाकार सांस्कृतिक संस्था आलय के सदस्य हैं.

आलोक कुमार का पैतृक गांव खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत सियादतपुर अगुआनी पंचायत के बबराहा है. आलोक और मिथिलेश दोनों को संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार ने रंगमंच के क्षेत्र में स्कॉलरशिप भी दी है. आलोक सोशल मीडिया पर खासे चर्चित हैं. उनके वीडियो पर लाखों में व्यूज हैं. जबकि मिथिलेश राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के वाराणसी केंद्र से पास आउट ट्रेंड अभिनेता हैं. दोनों ही कलाकार लगातार अभिनय और रंगमंच में सक्रिय हैं. हाल ही में डॉ चैतन्य प्रकाश निर्देशित नाटक कोर्टमार्शल में भी आलोक ने अहम भूमिका निभाई थी और मिथिलेश ने इस नाटक में संगीत की जिम्मेदारी संभाली थी. आलोक एवं मिथिलेश अभिनीत फिल्म सूरजमुखी के नैनोकॉन अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सेलेक्ट होने से क्षेत्र के अन्य कलाकारों के बीच उत्साह का माहौल है.