Breaking News
IMG 20250908 WA0058

पोखर में डूबने से पशुपालक की मौत, मृतक के घर में मचा कोहराम

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के कबेला पंचायत अंतर्गत खड़गपुरा गांव के एक पोखर में भैंस धोने के दौरान दो पशुपालक डूबने लगे. जिसमें से एक को मौके पर मौजूद अन्य पशुपालक ने पानी से फौरन बाहर निकाल उसकी जान बचा लिया. लेकिन डूबने से दूसरे की मौत हो गई.

मिली जानकारी के मुताबिक खड़गपुर गांव स्थित एक पोखर में दो पशुपालक भैंस को धो रहा था. इसी क्रम में दोनों का पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में चले गए तथा डूबने लगे. घटना को भांपते ही पोखर के समीप ही भैंस चरा रहे संजय यादव ने पानी में कूद कर तथा दोनों पशुपालक को बचाने की कोशिश किया. लेकिन वे अररिया निवासी 19 वर्षीय अनवर यादव (पिता सुधीर यादव) को बचाने में तो कामयाब रहे. लेकिन अररिया गांव निवासी डब्लू यादव के 20 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार को बचाया नहीं जा सका और डूबने से कुंदन कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

कबेला पंचायत के मुखिया बालकृष्ण शर्मा उर्फ ललन शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि परबत्ता थाना एवं अंचलाधिकारी को मामले की सूचना दे दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक के परिजन को उचित मुआवजा के लिए प्रक्रिया की जायेगी. इधर परबत्ता पुलिस शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Check Also

IMG 20260127 WA0011

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

error: Content is protected !!