
दिल्ली में पदस्थापित खगड़िया जिले के शिक्षक को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित
लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : शिक्षक दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह मेंराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया. सम्मानित होने वाले शिक्षकों में खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखण्ड अंतर्गत भरतखंड (नयावास) निवासी स्व० कनकलाल झा व सेवानिवृत्त शिक्षिका जयंती देवी के पुत्र सर्वोदय सह शिक्षा विद्यालय सेक्टर 8 रोहिणी दिल्ली के प्रिंसिपल अवधेश कुमार झा का शामिल था.

बताया जाता है कि प्रिंसिपल अवधेश कुमार झा के मार्गदर्शन में 18 बच्चों ने मेडिकल एवं 13 बच्चों ने इंजीनियरिंग में सफलता हासिल किया. इस विद्यालय में नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई होती है. राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित होने पर अवधेश कुमार झा को खगड़िया जिले के शिक्षाविद सामाजिक कार्यकर्ता बुद्धिजीवियों एवं जनप्रतिनिधियों ने शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि यह खगड़िया जिले के लिए गर्व की बात है.