Breaking News

स्वाभिमान का है यह चुनाव, बड़ी जीत से परबत्ता में बनेगा नया इतिहास : विधायक

लाइव खगड़िया : जिले के परबत्ता विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को स्थानीय  विधायक डॉ. संजीव कुमार ने विभिन्न पंचायतों में सड़कों का शिलान्यास किया. विधायक ने मथुरापुर गांव में वर्षों से जर्जर हालत में पड़ी सड़क के पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास करते हुए कहा कि इस सड़क के बनने के बाद लोगों की लंबे समय से चली आ रही परेशानी खत्म हो जाएगी और क्षेत्र के ग्रामीणों को आवाजाही में बड़ी सुविधा होगी. विधायक डॉ. संजीव कुमार ने लगार पंचायत के उदयपुर में अति महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया. वहीं उन्होंने कहा कि इस सड़क के बनने से सैकड़ों परिवार लाभान्वित होंगे और जलजमाव की पुरानी समस्या का समाधान हो जाएगा.

जिसके उपरांत विधायक राका पहुंचे और वहीं राका ढाला से पलटू झा के घर जाने वाली सड़क का शिलान्यास किया. वहीं उन्होंने कहा कि इस सड़क को ग्रामीणों की प्राथमिकता की सूची में लंबे समय से रखा गया था. इस सड़क के बनने के बाद क्षेत्र के लोग सुरक्षित और सुगम मार्ग से जुड़ सकेंगे

विधायक ने श्रीरामपुर ठुट्ठी बांध से कजलवन दियारा जाने वाली सड़क का शिलान्यास किया. बताया जाता है कि लगभग 9 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह सड़क परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के सात पंचायतों को सीधा जोड़ेगी. इस सड़क से हजारों किसान लाभान्वित होंगे और कृषि उत्पादों के परिवहन में भी आसानी होगी. वहीं विधायक ने कहा कि यह सड़क किसानों के लिए जीवन रेखा साबित होगी और क्षेत्र के आर्थिक विकास का नया द्वार खोलेगी.

इस अवसर पर अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि आज का दिन परबत्ता की जनता के लिए ऐतिहासिक है. यह विधानसभा क्षेत्र विकास की नई पहचान बना रहा है और आने वाला चुनाव आपके स्वाभिमान का चुनाव है. इस बार पूरे बिहार में परबत्ता सबसे चर्चित सीट बनेगी. मेरे विरोधियों के पास उम्मीदवार तक नहीं है, क्योंकि उन्हें जनता का भरोसा नहीं मिल पा रहा है. यह सब तभी संभव हुआ है जब आप सबने एकजुट होकर विकास की राह चुनी और आपका बेटा इस बार परबत्ता में नया इतिहास बनाएगा. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि आज परबत्ता विधानसभा सही मायनों में “विकास का मॉडल” बन रहा है और यह सब विधायक डॉ. संजीव कुमार के अथक प्रयासों का परिणाम है.

Check Also

परबत्ता : आ देखें ज़रा किसमें कितना है दम ! जम के रखना कदम…

परबत्ता : आ देखें ज़रा किसमें कितना है दम ! जम के रखना कदम...

error: Content is protected !!