Breaking News
Oplus_16908288

सेल्फ स्टडी के बल पर सुंदरम को मिला मुकाम, भारतीय थल सेना के लेफ्टिनेंट पद पर चयन

लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के कबेला पंचायत के बलहा गांव निवासी सीआरपीएफ इंस्पेक्टर ओमप्रकाश झा व‌ कंचन देवी के पुत्र एवं स्व० तनुकलाल पहलवान के पौत्र सुंदरम कुमार ने सेल्फ स्टडी कर भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट पद के लिए चयनित हुए हैं. सुंदरम कुमार ने मैट्रिक डीएवी झारखंड से एवं इंटर डीएवी भागलपुर से उत्तीर्ण किया था. जिसके बाद अहमदाबाद से उन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री के साथ साथ एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट प्राप्त किया. फिर वे एक प्राइवेट कंपनी में 80 हजार प्रतिमाह की सैलरी पर नौकरी भी करने लगे. लेकिन उनका मुकाम सेना के एक बड़े अधिकारी बनने का था और फिर 6 महीने में ही उन्होंने प्राइवेट कंपनी की नौकरी छोड़ दी. जिसके उपरांत वे भागलपुर में सेल्फ स्टडी कर तैयारी में जुट गए.

आखिरकार उन्होंने एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम के तहत एसएसबी द्वारा कई चक्र के इंटरव्यू को पास करते हुए ऑल इंडिया रैंक चौथा स्थान प्राप्त किया और भारतीय सेना में लेफ़्टिनेंट पद के लिए उनका चयन हुआ. इस सफलता से बलहा गांव में खुशी का माहौल बना है. परिजनों की माने तो सुंदरम बचपन से ही मेधावी छात्र था और उनका सपना सेना का अधिकारी बनकर देश की सेवा करने की थी. मिली जानकारी के मुताबिक एनसीसी सी सर्टिफिकेट रखने वाले छात्र बिना लिखित परीक्षा के सीधे एसएसबी इंटरव्यू के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिससे सेना में अधिकारी बनने का एक सीधा रास्ता खुलता है. यह एक डायरेक्ट एंट्री है जहां उम्मीदवारों को केवल सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) प्रक्रिया से गुजरना होता है. एनसीसी कैडेट के रूप में अपने अनुभव, सैन्य शिष्टाचार से परिचय और शारीरिक/मानसिक प्रशिक्षण के कारण अभ्यर्थी को इंटरव्यू में अतिरिक्त लाभ मिलता है.

Check Also

विधायक के मां की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

विधायक के मां की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

error: Content is protected !!