Breaking News
Oplus_16908288

विधायक के मां की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

लाइव खगडिया ( मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के विधायक डाक्टर संजीव कुमार और विधानसभा पार्षद राजीव कुमार ( बेगूसराय खगड़िया)  ने अपनी पूज्य माता स्मृतिषेष बिंदु सिंह की चौथी पुण्यतिथि श्रद्धा और भावुकता के साथ मनाया. इस अवसर पर नयागांव सत्खुट्टी स्थित बिंदु सिंह विवाह भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें विधायक डॉ. संजीव कुमार एवं उनके बड़े भाई विधान परिषद सदस्य राजीव कुमार ने माता जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.

कार्यक्रम में हजारों की संख्या में उपस्थित विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने भी श्रद्धासुमन अर्पित कर स्व. बिंदु सिंह को नमन किया. श्रद्धांजलि के उपरांत विधायक डॉ संजीव कुमार ने परबत्ता प्रखंड के विभिन्न गांवों में कई बहुप्रतीक्षित सड़कों का शिलान्यास किया. इस क्रम में कन्हैया चक गांव में पोखर से प्राथमिक विद्यालय तक जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क लगभग 15 वर्ष पूर्व तत्कालीन मंत्री स्व. आर.एन. सिंह के द्वारा बनवाई गई थी. जो इधर  पूरी तरह से जर्जर हो चुका था.

विधायक ने खीराडीह गांव की  मुख्य सड़क का शिलान्यास किया. बताया जाता है कि यह सड़क वर्षों से लंबित था.  जिससे स्थानीय लोगों को आवाजाही में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. लेकिन अब इस सड़क के निर्माण से लोगों को बड़ी सुविधा होगी. साथ ही खीराडीह पंचायत में जल्द ही अस्पताल निर्माण का आश्वासन भी दिया गया. ताकि क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं में और मजबूती आ सक.

मौके पर विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि चुनाव का समय नज़दीक है, ऐसे अवसर पर अनेक सामने आएंगे.  लेकिन सबको एकजुट रहकर क्षेत्र के विकास के पक्ष में खड़ा होना है. तत्पश्चात डुमरिया बुजुर्ग गांव की मुख्य सड़क का भी विधिवत शिलान्यास कर विधायक ने ग्रामीणों से संवाद किया.  इस अवसर पर डॉ. संजीव कुमार ने कहा कि माता जी के संस्कार ने ही उन्हें जनता की सेवा के लिए प्रेरित किया है.  परबत्ता की जनता से किया गया हर वादा उनके लिए संकल्प है. विकास ही उनका धर्म है और परबत्ता को आदर्श क्षेत्र बनाना ही उनका मुख्य लक्ष्य है.

Check Also

सेल्फ स्टडी के बल पर सुंदरम को मिला मुकाम, भारतीय थल सेना के लेफ्टिनेंट पद पर चयन

सेल्फ स्टडी के बल पर सुंदरम को मिला मुकाम, भारतीय थल सेना के लेफ्टिनेंट पद पर चयन

error: Content is protected !!