Breaking News

पूर्व मुख्यमंत्री के आदमकद प्रतिमा का अनावरण के लिए सीएम का हो रहा इंतजार

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के सौढ उत्तरी पंचायत अंतर्गत सतीशनगर गांव में विगत एक महीने से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित दौरे को लेकर तैयारी किया जा रहा है. यह तैयारी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत सतीश प्रसाद सिंह के आदमकद प्रतिमा के अनावरण को लेकर हो रही है. हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सतीश नगर में आगमन को लेकर अभी संशय की स्थिति है. लेकिन प्रशासन के द्वारा हेलीपैड तथा प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल तक ईट सोलिंग का कार्य जुलाई के अंतिम सप्ताह में करा लिया गया है.

बताते चलें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत सतीश प्रसाद सिंह के आदमकद प्रतिमा का अनावरण जुलाई के अंतिम सप्ताह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किये जाने की चर्चा थी. जिसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री के उत्तराधिकारियों के द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया था और‌ आयोजन के इंतजार में आज भी कार्यक्रम स्थल शोभायमान है. उधर कार्यक्रम में शामिल होने के लिये सतीश प्रसाद सिंह के परिजन भी आए थे. लेकिन इंतजार की घड़ियां लंबी होते देख सभी के क्वापस लौटने की बात कही जा रही है. इधर अब तक मुख्यमंत्री के आगमन की तारीख का ऐलान नहीं हो पाया है. इस संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत सतीश प्रसाद सिंह के पुत्र सुनील कुमार भी कार्यक्रम की तिथि के बारे में बताने की स्थिति में नहीं दिखे. लेकिन उन्होंने बताया कि सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

इधर सीएमओ कार्यालय एवं प्रशासनिक स्तर से अभी तक कार्यक्रम की तिथि की जानकारी नहीं मिली है. हालांकि आयोजन को लेकर प्रशासन अपनी तरफ से तैयार है.  उल्लेखनीय है कि मूल गांव कोरचक्का निवासी सतीश प्रसाद सिंह बिहार के चर्चित नेताओं में एक रहे हैं. वे खगड़िया लोकसभा तथा परबत्ता विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और चार दिनों के लिये बिहार के मुख्यमंत्री पद पर भी रहे है. इस वर्ष नवंबर तक होनेवाले विधानसभा चुनाव में भी उनके पुत्र सुनील कुमार सिंह संभावित उम्मीदवार के रुप में देखा जा रहा है.

Check Also

सेल्फ स्टडी के बल पर सुंदरम को मिला मुकाम, भारतीय थल सेना के लेफ्टिनेंट पद पर चयन

सेल्फ स्टडी के बल पर सुंदरम को मिला मुकाम, भारतीय थल सेना के लेफ्टिनेंट पद पर चयन

error: Content is protected !!