Breaking News

मड़ैया ऑटो एजेंसी में शिक्षकों के लिए ‘गुरु दक्षिणा ऑफर’

लाइव खगड़िया : जिले के परबत्ता प्रखंड के पिपरालतीफ पंचायत अंतर्गत मड़ैया बाजार स्थित मड़ैया ऑटो एजेंसी में हीरो मोटोकॉर्प द्वारा शिक्षक दिवस के मद्देनजर एक विशेष ‘गुरु दक्षिणा ऑफर’ की शुरुआत की गई है. यह ऑफर सरकारी और प्राइवेट स्कूल के शिक्षक – शिक्षिकाओं के लिए लागू किया गया है.

एजेंसी के प्रोपराइटर आनंद कुमार उर्फ विट्टू ने इस विषय में जानकारी देते हुए बताया कि यह ऑफर 13 अगस्त से शुरू होकर 31 अगस्त तक जारी रहेगा. इस ऑफर के तहत हीरो की विभिन्न लोकप्रिय बाइकों पर विशेष कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है. 125 सीसी की ग्लेमर क्लासिक, सुपर स्प्लेंडर, ग्लेमर एक्सट्रीम और एक्सट्रीम 125R मॉडल्स पर 2500 रूपए का नकद छूट दिया जा रहा है. जबकि एचएफ डिलक्स पर 2000 रूपए की छूट और स्कूटर व प्रीमियम बाइक्स पर 4000 रूपए तक का कैश डिस्काउंट उपलब्ध है.

बताया जाता है कि एजेंसी ने यह पहल शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रकट करने और उन्हें किफायती दर पर वाहन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया है. जिसके तहत इच्छुक शिक्षक मड़ैया ऑटो एजेंसी से संपर्क कर इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं और अपने लिए एक नई बाइक विषेश छूट पर घर ले जा सकते हैं.

Check Also

दवा दुकान में छापेमारी से मचा हड़कंप

दवा दुकान में छापेमारी से मचा हड़कंप

error: Content is protected !!