
साइकिल रेस प्रतियोगिता में केशव ने प्राप्त किया प्रथम स्थान
लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता 5 किलो मीटर का साइकिल रेस गुरुवार को आयोजित किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन खेल पदाधिकारी सह उपाधीक्षक (शारीरिक शिक्षा) घनश्याम कुमार ने हरी झंडी दिखा कर किया. इस प्रतियोगिता में प्रखंड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 7 छात्र शामिल हुए. जिसमें जिले के परबत्ता प्रखंड के जगन्नाथ राम उच्च माध्यमिक विद्यालय सलारपुर संकुल एवं मध्य विद्यालय थेभाय के छात्र शिक्षक डॉ प्रद्युम्न कुमार एवं सरिता कुमारी के पुत्र केशव कुमार ने अंडर 14 में प्रथम स्थान प्राप्त किया.

प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र केशव कुमार को खेल पदाधिकारी घनश्याम कुमार के द्वारा 2500 रूपए का चेक एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया. बताया जाता है कि अव्वल रहे छात्र अब राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का दमखम दिखाएंगे.

मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पवन कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक नवीन कुमार, खेल प्रभारी अनिल कुमार, मध्य विद्यालय थेभाय के शिक्षक दीपक कुमार झा, खेल प्रभारी राखी कुमारी, मुकेश कुमार ने प्रतिभागियों को शुभकामना देकर उनका हौसला बढ़ाया.