
स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति के रंग में रंगा खगड़िया, जिले भर में उत्साह का माहौल
लाइव खगड़िया : 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में मुख्य समारोह जेएनकेटी इंटर स्तरीय विद्यालय के मैदान में आयोजित किया गया. वहीं प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी ने शुक्रवार की सुबह राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस अवसर पर डीएम नवीन कुमार, एसपी राकेश कुमार सिंह कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. उधर डीडीसी अभिषेक पलासिया, एसडीओ धनंजय कुमार, नगर सभापति अर्चना कुमार जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने अपने-अपने कार्यालयों में एवं पूर्व विधायक पूनम देवी यादव ने शहर के राजेंद्र चौक पर ध्वजारोहण किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी.

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थान, सरकारी कार्यालय, थाने, ग्राम पंचायतें और ग्राम कचहरियों में भी तिरंगा फहराया गया.

राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
जिले के सदर प्रखंड के आवास बोर्ड स्थित राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर कॉलेज के संरक्षक डॉक्टर स्वामी विवेकानंद, कॉलेज की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर विवेक उमराव गलेडाइनिंग ग्रामीण प्रतिनिधि अरुण कुमार यादव एवं प्राचार्य डॉक्टर इंद्रजीत के द्वारा संयुक्त रूप से झांडोटोलान किया गया.

मौके पर संबोधित करते हुए डॉक्टर विवेकानंद ने कहा हमें बहुत कुर्बानियां के बाद यह आजादी मिली है. इसे मजबूत और अक्षुन्न बनाए रखना हम सभी का कर्तव्य है. अभी के समय में अपने समाज को ऊपर उठाने का काम ही सच्ची देश सेवा है. वहीं विवेक उमराव ने कहा कि अच्छे शिक्षक बन कर समाज और देश की तरक्की में अपना योगदान देखकर राष्ट्र की सेवा किया जा सकता है.

इस अवसर पर प्रोफेसर हरीकिशोर ठाकुर, प्रोफेसर अजय कुमार यादव, प्रोफेसर आलोक रंजन यादव, प्रोफेसर सत्येंद्र राम, प्रोफेसर प्रदीप कुमार, प्रोफेसर विक्रम, पुस्तकालय अध्यक्ष रामानंद कुमार, कार्यालय सहायक विवेक कुमार, मिलन कुमार यादव सहित सैकड़ो छात्र उपस्थित थे.