
बारात को रोक न सका बाढ़ का पानी, नाव से ही दुल्हनिया लाने निकल पड़े दूल्हा
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : वैसे तो आजकल बारात में दूल्हा के लिए लग्जरी कार की व्यवस्था करने की परंपरा हो गई है. लेकिन कार की जगह नाव पर जब बारात निकले तो चर्चाएं हो जाना लाजिमी है. जैसे ही जिले के गोगरी प्रखंड के बौरना गांव से मो. जफर की बारात सज-धज कर घर से निकली और दूल्हा सहित बाराती गाड़ी में बैठने की जगह नाव पर बैठी, वैसे ही लोगों की भीड़ वहां पर जमा हो गई. वहीं लोग मजे से दूल्हे तथा बारात को नाव पर जाते हुए देखते रहे.

दरअसल गोगरी प्रखंड के बौरना का सड़क संपर्क गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण भंग हो गया है और बाढ़ का पानी से सभी सड़कें जलमग्न है. उधर बौरना के वार्ड 7 निवासी तजम्मुल के पुत्र मो. जफ़र की बेलदौर के दिघोन गांव की जुली प्रवीन से शादी पहले से ही तय थी और रविवार को शादी संपन्न होना था. शादी समारोह को लेकर सारी तैयारियां पूरी थी और दूल्हा व दुल्हन को अपने – अपने ज़िन्दगी के अनमोल पल का इंतजार था. लेकिन इस बीच दूल्हा के गांव में बाढ़ का पानी आ गया और अचानक से आई आपदा दो दिलों के मिलन की घड़ी में विध्न डालने लगी. आखिरकार दूल्हा व उनके परिजन नाव से ही बारात लेकर दुल्हनिया को लाने का फैसला लिया और फिर यह शादी चर्चाओं में आ गया.
रविवार को बारात बौरना गांव से जीएन तटबंध के लिए रवाना हुई. इस दौरान पारंपरिक पोशाक में दूल्हा सजी हुई नाव पर सवार हुए. साथ ही दूल्हा के साथ लगभग 25 रिश्तेदार व मेहमान भी दो अलग-अलग नावों पर सवार हुए और फिर सभी दुल्हनिया के गांव की तरफ रवाना हो गए.
शादी के बाद दूल्हा संग दुल्हन नाव से ही बौरना गांव पहुंची. इस अनोखे नज़ारे को देखने के लिए नदी किनारे ग्रामीण जमा थे. उधर इस बारात का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही क्षेत्र में भी अनोखी बारात की चर्चाएं खूब हो रही है.