Breaking News

बाढ़ में फंसी जिंदगी : प्रसव पीड़ा से जूझती महिला नाव से पहुंची अस्पताल, दिया जुड़वां बच्चे को जन्म

लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि से जिले के परबत्ता प्रखंड के सौढ उत्तरी, सौढ दक्षिणी, भरसो, कुल्हडिया, लगार, तेमथा करारी, जोरावरपुर, दरियापुर भेलवा, माधवपुर, कबेला पंचायत बाढ़ से प्रभावित हैं और इस सभी पंचायत के गांवों में भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई है. परबत्ता प्रखंड तीन दिशाओं से बाढ के पानी से घिरा हुआ है और यहां की जनजीवन अस्त-व्यस्त है.

यह आपदा गर्भवती महिला के लिए भारी परेशानी का सबब बन गया है. हालांकि स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता सजग होकर प्रसव पीड़ा झेल रही महिलाओं को परबत्ता अस्पताल पहुंचाने में लगे हुए हैं. लेकिन इस बीच ऐसी महिलाओं के लिए परेशानी तो बढ़ ही गई है. कुछ ऐसा ही एख मामला सामने भी आया है. माधवपुर पंचायत के एक बाढ़ पीड़ित धर्मेंद्र कुमार की पत्नी कल्पना देवी को रविवार को प्रसव पीड़ा शुरू होते ही इसकी सूचना पंचायत के मुखिया आशुतोष कुमार सिंह उर्फ बंटू को मिली. फिर उन्होंने उक्त महिला को नाव के सहारे जीएन बांध तक पहुंचाया. जिसके बाद परिजन ने उसे चार पहिया वाहन से परबत्ता अस्पताल पहुंचा. जहां महिला ने जुड़वा बच्चे को जन्म दिया. जिसमें एक पुत्र एवं दूसरी पुत्री है.

मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित गर्भवती महिला करिश्मा कुमारी (पति नीरज कुमार) का घर खगड़िया प्रखंड के चंदन नगर रांको है. लेकिन वे मुरादपुर स्थित अपने ननिहाल में रह रहीं थी. जहां से उन्हें परबत्ता अस्पताल लाया गया और वहीं उन्होंने जुड़वां बच्चे को जन्म दिया.

उधर सलारपुर के बाढ़ पीड़ित गर्भवती महिला रानी कुमारी (पति ललन कुमार) ने भी रविवार को परबत्ता अस्पताल में पुत्री को जन्म दिया है. शनिवार को माधवपुर पंचायत के वार्ड नंबर 3 निवासी नीतीश कुमार की पत्नी अंजली कुमारी को प्रसव पीड़ा शुरू होने पर सामाजिक कार्यकर्ता लाल रतन ने नाव के सहारे उन्हें जीएन बांध तक पहुंचा. जिसके बाद चार पहिया वाहन से उसे परबत्ता अस्पताल लाया गया. जहां महिला ने पुत्र को जन्म दिया और जच्चा-बच्चा स्वस्थ्य बताया जा रहा है.

Check Also

विश्वकर्मा पूजा समारोह का चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह ने किया शुभारंभ

विश्वकर्मा पूजा समारोह का चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह ने किया शुभारंभ

error: Content is protected !!