रूपए डबल करने के नाम पर पुलिस के एक जवान से 20 लाख की ठगी, एक की गिरफ्तारी
लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : पुलिस से रुपए डबल कर देने के नाम पर मोटी रकम की ठगी करने वाले गिरोह के एक शातिर ठग को कटिहार जिले के सिवाना गांव से गिरफ्तार किया गया है. मामले की गोगरी एसडीपीओ रमेश कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया है कि गोपाल कुमार नामक शख्स को परबत्ता थानाध्यक्ष अरविंद कुमार के नेतृत्व में तकनीकी सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उसके पास से ठगी के 5 लाख 97 हजार रुपए बरामद किया गया है. वहीं एसडीपीओ रमेश कुमार ने बताया कि मामले में एक अन्य शातिर ठग अनवर की तलाश जारी है. बताया जाता है कि पुलिस के समक्ष आरोपित ने अपना जुर्म कबूल लिया है और अब उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार ठगी का शिकार हुए पुलिस जवान अंकेश कुमार जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के डुमरिया खुर्द निवासी हैं. अंकेश कुमार ने गोपाल कुमार एवं अनवर नामक व्यक्ति पर जादू टोना का सहारा लेकर 20 लाख रुपए ठगी कर लेने का आरोप लगाया था. परबत्ता पुलिस ने आवेदन के आधार पर 20 जून को थाना में कांड संख्या 230/ 25 अंकित करते हुए अनुसंधान शुरू कर दी थी. मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस के मुताबिक इन लोगों ने कई अन्य को भी अपना निशाना बनाया. लेकिन किसी ने अब तक इन पर प्राथमिक दर्ज नहीं करवाई थी. बाद में अंकेश कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज हुआ और मामले का खुलासा हो गया.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform