अधिवक्ता अजिताभ सिन्हा को मिली यूजीसी नेट की परीक्षा में सफलता
लाइव खगड़िया : यूजीसी की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा 2025 में अधिवक्ता अजित कुमार सिन्हा उर्फ अजिताभ सिन्हा ने कानून विषय से सफलता हासिल की है. उनकी सफलता पर अधिवक्ता, शिक्षाविद और सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है.
अपनी सफलता पर अजिताभ सिन्हा ने बताया है कि लंबे समय से उनकी इच्छा पी.एच.डी करने की रही है. रसायन शास्त्र से आनर्स करने के बाद उनकी अभिरूचि कानून की पढ़ाई में जगी. उन्होंने नालसार हैदराबाद से क्रिमिनल लॉ और फोरेंसिक साइंस में परास्नातक की परीक्षा दी है. साथ ही अपने पहले प्रयास में ही यूजीसी नेट परीक्षा पास करने में सफल हुए हैं.
अजिताभ सिन्हा की सफलता पर वरीय अधिवक्ता सुनील कुमार, अशोक नारायण कर्ण, मुकेश कुमार, अधिवक्ता राजीव प्रसाद, संतोष कुमार, सूर्य कुमार सिंह, जितेन्द्र नाथ मिश्रा, राजू रंजन, पवन कुमार शर्मा, दिवाकर सिंह, संतोष कुमार मिश्रा, अजय कुमार, अशोक पांडेय, समदर्शी, विजय कुमार सिन्हा काजू, डॉ अरविन्द कुमार सिंह, डॉ कुमार मानवेन्द्र, जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल, कोषाध्यक्ष संदीप केडिया, राजद के जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव, रणवीर कुमार, रौशन कुमार, अनिरुद्ध जालान, चंद्रमणि सिंह, मनोज कुमार मिश्रा आदि ने बधाई दी है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform