Breaking News

कानू समाज की बैठक में राजनीतिक हिस्सेदारी पर दिया गया बल

लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के नगर पंचायत परबत्ता अंतर्गत मोजाहिदपुर स्थित चेयरमैन आवास पर सोमवार को कानू समाज की एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक पंचायत सहित खगड़िया, मधेपुरा सहित कई जगहों के कानू समाज के बुद्धिजीवियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, युवाओं और राजनीतिक दृष्टिकोण रखने वाले प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक का मुख्य उद्देश्य 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर समाज की भूमिका और राजनीतिक हिस्सेदारी सुनिश्चित करने को लेकर बताया जाता है.  वहीं आगामी 6 सितंबर को “बाबा कंगाली पूजनोत्सव” का भव्य आयोजन को लेकर की आपसी सहमति बनी.

कार्यक्रम की अध्यक्षता कानू विकास संघ के प्रखंड अध्यक्ष एवं चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह ने किया. वहीं उन्होंने कहा कि हमारा समाज अब उपेक्षित नहीं रहेगा और‌ वे समाज के लिए अपना खून तक देने को तैयार हैं. इस समाज को शिक्षा, राजनीतिक सशक्तिकरण, आर्थिक सुधार और अधिकार की प्राप्ति चाहिए.

बैठक का नेतृत्व कर रहे मधेपुरा के वरिष्ठ समाजसेवी सिकंदर साह ने कहा कि अब समय आ गया है कि कानू समाज सिर्फ मतदान करने तक सीमित न रहे, बल्कि निर्णय लेने की कुर्सी तक पहुंचे. उन्होंने शिक्षा, एकता और नेतृत्व को समाज के उत्थान का मूलमंत्र बताया और विधानसभा चुनाव में सक्रिय और प्रभावी उपस्थिति दर्ज कराने पर बल दिया. वहीं युवा सामाजिक नेता मनु मयंक ने संकल्प लिया कि वे समाज के लिए अपना जीवन समर्पित करते हैं और युवाओं से आह्वान किया कि वे नेतृत्व के लिए आगे आएं.

बैठक में पूर्व सरपंच योगेंद्र प्रसाद साह, राजकुमार साह, युगल किशोर साह, युवा प्रतिनिधि राजा गुप्ता, रणवीर कुमार, रविरंजन कुमार, नंदकिशोर, सोनू कुमार कृष्ण, राजा बाबू, राम प्रवेश साह, प्रमोद साह, संतोष कुमार, पवन कुमार, संतोष कुमार, मिथुन कुमार आदि मौजूद थे.

Check Also

परबत्ता : आ देखें ज़रा किसमें कितना है दम ! जम के रखना कदम…

परबत्ता : आ देखें ज़रा किसमें कितना है दम ! जम के रखना कदम...

error: Content is protected !!