
मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन, भारी मात्रा में हथियार व उपकरण बरामद एवं 3 की गिरफ्तारी
लाइव खगड़िया : जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र से पुलिस एवं एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए वहां संचालित एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. मामले पर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि मोरकाही थाना पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में मोरकाही थाना क्षेत्र अंतर्गत कामाधान बहियार के एक वासा से भारी मात्रा में अवैध अग्नेयास्त्र और उसके निर्माण में प्रयुक्त सामग्रियों को बरामद करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. हालांकि मौके से 9 अन्य व्यक्ति भागने में सफल रहा. जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी जारी है. इस संबंध में मोरकाही थाना कांड सं0-111/25 दर्ज कर अग्रिम विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है.
मौके पर एसपी ने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्त इंजमामुल उर्फ अप्पु (सा०-मिर्जापुर बरदह, वार्ड नं0-09, थाना-मुफस्सिल, जिला-मुंगेर), वसीम उर्फ वसुआ (सा०-मिर्जापुर बरदह, थाना-मुफस्सिल, जिला-मुंगेर) एवं मो० सदरूल (सा०-मिर्जापुर बरदह, थाना-मुफस्सिल, जिला-मुंगेर) को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान पिस्टल-03, अर्द्धनिर्मित पिस्टल-01, 315 बोर का मिसफायर गोली-01, 32 बोर का जिन्दा गोली-02, 32 बोर का खोखा-01, मैगजीन-08, अर्द्धनिर्मित मैगजीन-03, भांथी-01, बेस पटरा सहित-07, ड्रील मशीन-02,क्षकट्टा का बॉडी-06, कट्टा बॉडी प्लेट-30, कट्टा का अर्द्धनिर्मित-06, हैमर-02, हैण्ड बेस-03, लोहा पटरा-01, हथौडी-02, बड़ा रेती-10, गोल रेती-10, छोटा रेती-20, आरी फेम-04, पिस्टल अर्द्धनिर्मित बैरल-02, कट्टा बैरल पाइप-01, साईकिल का फोक-07, रीमर-01, हेक्सा ब्लेड-35, मैगजीन स्प्रींग-07,क्षपिस्टल स्प्रींग-07, बटाली-01 आदि समान बरामद किया गया है. बताया जाता है कि गिरफ्तार अभियुक्त इंजमामुल उर्फ अप्पू समेत अन्य का अपराधिक इतिहास रहा है. छापेमारी दल में मोरकाही थानाध्यक्ष विजय सहनी, अलौली थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.