Breaking News

बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत

लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के साथ बाढ़ का फैलने लगा है और बाढ़ के पानी में डूबने के मामले बढने लगे हैं. मंगलवार को भरतखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत अकाहा ढाला के समीप गंगा की उपधारा में अकहा निवासी स्व.अनंत राय के पुत्र 40 बर्षीय सुधाकर कुमार स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चला गया.

घटना के बाद ग्रामीणों के सहयोग से उसे पानी से निकला गया तथा परिजन उन्हें प्राथमिक उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परबत्ता लाया. लेकिन सीएचसी में तैनात डॉक्टर हरिनंदन शर्मा ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना से‌ मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है. स्थानीय ग्रामीण राहुल राज ने बताया कि घटना को लेकर भरतखण्ड थाना के सरकारी नंबर पर कॉल किया गया, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला.

इधर थानाध्यक्ष अंतिमा कुमारी ने बताया कि सुधाकर कुमार की मृत्यु नहाने के क्रम मे पानी मे डूबने से हुई है. अग्रिम करवाई हेतु पदाधिकारी को सीएचसी परबत्ता भेजा गया है. बताते चलें कि परबत्ता प्रखंड का पूर्वी, दक्षिणी एवं पश्चिमी भाग गंगा की बाढ़ से घिरा हुआ है और‌ बाढ़ में लोगों के बीच सतर्कता आवश्यक है.

Check Also

मनीष भी चुनावी राजनीति के माहिर खिलाड़ी, PK के रणनीति को टक्कर देंगे MK

मनीष भी चुनावी राजनीति के माहिर खिलाड़ी, PK के रणनीति को टक्कर देंगे MK

error: Content is protected !!