महिला सशक्तिकरण को लेकर संजय खंडेलिया की पहल, किया निःशुल्क सिलाई मशीन वितरित
लाइव खगड़िया : भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह युथ फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक संजय खंडेलिया ने महिला सशक्तिकरण को लेकर एक नई पहल करते हुए सिलाई मशीन का वितरण किया. सिलाई मशीन वितरण समारोह में सैकड़ों हुनरमंद महिलाओं को निःशुल्क सिलाई मशीनें भेंट की गईं. ताकि वे अपनी सिलाई, बुनाई और कढ़ाई कला के माध्यम से न केवल आत्मनिर्भर बन सकें, बल्कि अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को भी सुदृढ़ कर सकें.

मौके पर संबोधित करते हुए संजय खंडेलिया ने कहा कि
“हमारी बहनें सिर्फ घर की नहीं, समाज की रीढ़ है. जब एक महिला आत्मनिर्भर बनती है, तो पूरा परिवार सशक्त होता है. यह सिर्फ एक मशीन नहीं, बल्कि आत्मसम्मान और आत्मविश्वास की दिशा में एक नई पहल है.”
वहीं उन्होंने कहा कि युथ फाउंडेशन का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों की उन प्रतिभावान महिलाओं तक पहुंचना है, जो आर्थिक संसाधनों के अभाव में पीछे रह जाती है. संस्था का प्रयास है उन्हें एक ऐसा मंच देना, जिससे वे अपने पैरों पर खड़ी हो सकें और समाज में सम्मानपूर्वक जीवन जी सके. इस अवसर पर महिलाओं ने भी अपने अनुभव साझा किए और कहा कि उन्हें पहली बार ऐसा लगा कि कोई वास्तव में उनकी मेहनत और क्षमता को पहचान रहा है.

कार्यक्रम में यूथ फाउंडेशन के उपाध्यक्ष अमित सोनी , सचिव पुरुषोत्तम कुमार , कोषाध्यक्ष हर्ष केडिया , राहुल कुमार , ऋषि यादव , भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रमोद शाह , भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य अश्विनी सिंह , अश्विनी चौधरी , भाजपा नेत्री वंदना सिंह पटेल , नगर अध्यक्ष रितेश शर्मा ,भाजयुमो नगर अध्यक्ष संतोष आदि उपस्थित थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform