
मामला दिल दा !! तीन बच्चों की मां घर से फरार
लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : एक बार फिर प्यार का अजब-गजब दास्तां सामने आया है. बताया जाता है कि तीन बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है. मामला जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र का है. बताया जाता है कि शादी के बाद पति ने अपनी पत्नी को एएनएम की ट्रेनिंग करवाई और इसके बाद वो नौकरी भी करने लगी. लेकिन इस बीच महिला का दिल किसी और मर्द पर आ गया और वो अपने आशिक के साथ फरार हो गई.
बताया जाता है कि महिला के पति ने दुकानदार चला कर अपनी पत्नी को पढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. एएनएम की ट्रेनिंग के बाद महिला स्थानीय एक नर्सिंग होम में पार्ट टाइम काम करने लगी. इस दौरान ही महिला का नर्सिंग होम के संचालक से आंखें चार होगा. जिसके बाद दोनों फरार हो गए. बताया जाता है कि नर्सिंग होम के संचालक फर्जी क्लिनिक चलाने मामले में जेल भी जा चुके है.
मामले के बाद महिला के पति ने थाना में आवेदन देकर बताया कि उनकी पत्नी संविदा पर सरकारी अस्पताल में पदस्थापित है. अस्पताल में ड्यूटी के बाद नर्सिंग होम के संचालक की आरजू पर वो उसके नर्सिंग होम में भी समय देने लगी. लेकिन वहां कुछ दिन काम करने के बाद ही जिलाधिकारी के आदेश के बाद अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम को सील कर दिया गया. जिसके बाद नर्सिंग होम के संचालक ने निजी वीडियो वायरल कर देने की बात कह उन्हें और उनकी पत्नी को टॉर्चर करना शुरू कर दिया. वहीं बताया गया है कि उन्हें अंदेशा है कि बाथरूम में सीसीटीवी लगाकर वीडियो संकलित किया गया है. साथ ही वहीं बताया गया है कि उनकी पत्नी घर से आभूषण के साथ-साथ 100000 भी लेकर गई है.
उधर फरार महिला का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें वो अपने पति पर हत्या करने का प्रयास का आरोप लगाया है और स्वेच्छा से घर से फरार होने की बात कह रही है. बहरहाल मामला जांच का है.