
राजू हत्याकांड : डीजे बजाने को लेकर उपजे विवाद में खेला गया खूनी खेल
लाइव खगड़िया : जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के राजू हत्याकांड को पुलिस ने लगभग सुलझा दिया है. साथ ही पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. जिसने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. मामला डीजे बजाने को लेकर विवाद का था, जो कि खूनी खेल में तब्दील हो गया.
उल्लेखनीय है कि 12 जुलाई को जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुर्बन के आम के बगीचे में एक युवक का शव मिला था. जिसकी पहचान जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के मुहदीपुर बासा के सुधीर सिंह के पुत्र राजू उर्फ राजेश कुमार के रूप में हुई थी. घटना को लेकर मृतक के पिता ने बेलदौर थाना में मामला दर्ज कराया था.
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने गोगरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को कांड के उद्भेदन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया था. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और तकनीकी जांच व संकलित सूचना के आधार पर जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के कुर्बन निवासी साहेब सिंह को गिरफ्तार कर लिया.
मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त साहेब सिंह ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा बताया गया है कि 11 जुलाई को कुर्बन गांव में आयोजित एक शादी में डीजे बजाने को लेकर उनकी पुत्री और मृतक के बीच विवाद हुआ था. जिस आक्रोश में वे अपने पुत्रों और अन्य सहयोगियों के साथ राजू की गोली मारकर हत्या कर दी. बहरहाल पुलिस अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
छापेमारी दल में बेलदौर के थानाध्यक्ष परशुराम सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक पवन कुमार व राजेश कुमार, परि. पु. अ. नि. राहुल कुमार एवं सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे.