Breaking News

सिर्फ कागज पर ही नहीं बल्कि जमीन पर भी काम है दिखता : विधायक

लाइव खगड़िया : परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने शनिवार को परबत्ता प्रखंड में PWD रोड व्यापार मंडल सड़क से नौरंगा बुनकर टोला तक, PWD रोड के परबत्ता हाट से ठाकुर दास तोरण, न्यू बोरवा बहियार तक, अगुवानी बांध से अगुवानी घाट तक, PWD रोड थाना चौक रूपौली इंग्लिश तक जाने वाली जर्जर चार ग्रामीण सड़कों का विधिवत उद्घाटन किया. बताया जाता है कि यह सभी सड़कें वर्षों से बदहाल स्थिति में थी. जिससे ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. वहीं बरसात के मौसम में स्थिति और भी विकट हो जाती थी.

उद्घाटन समारोह में विधायक ने कहा कि यह केवल सड़क नहीं, बल्कि गांव के विकास की रीढ़ है. ग्रामीण क्षेत्रों को मुख्यधारा से जोड़ना उनकी प्राथमिकता है. इन सड़कों के बन जाने से हजारों लोगों को लाभ मिलेगा और क्षेत्र की आर्थिक व सामाजिक स्थिति में सकारात्मक बदलाव आएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में उन्होंने जो काम किया है वो कागज पर नहीं बल्कि जमीन पर दिखता है. बात चाहे सड़कें, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र की हो, सब जनता के सामने है.

उधर स्थानीय ग्रामीण और जनप्रतिनिधियों ने सड़कों के उद्घाटन पर हर्ष जताते हुए विधायक के प्रति धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि वर्षों पुरानी मांग आज पूरी हुई है. अब स्कूल, अस्पताल, हाट-बाजार और अन्य स्थानों तक पहुंचना आसान होगा. यह सड़क न केवल आवागमन को सुगम बनाएगी, बल्कि क्षेत्र की आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक प्रगति में भी अहम भूमिका निभाएगी.

मौके पर जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष सुबोध साह, राज्य परिषद सदस्य मिथिलेश कुमार, बीस सूत्री जिला सदस्य ध्रुव शर्मा, जेडीयू नेता मणिभूषण राय, खीरा डीह मुखिया राहुल कुमार, मुखिया राजीव चौधरी, राजद नेता सुनील यादव, वार्ड पार्षद सोनू कुमार , मुकेश पटेल आदि उपस्थित थे.

Check Also

मामला दिल दा !! तीन बच्चों की मां घर से फरार

मामला दिल दा !! तीन बच्चों की मां घर से फरार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!