
बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में विधायक ने प्रमुखता से उठाया विभिन्न समस्याओं को
लाइव खगड़िया : जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक शुक्रवार को जिला सभागार में आयोजित की गई. इस दौरान परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ संजीव कुमार ने क्षेत्र की विभिन्न महत्वपूर्ण जन समस्याओं को प्रमुखता से उठाया.
विधायक ने परबत्ता क्षेत्र में बिजली आपूर्ति व्यवस्था की अनियमितता और नल-जल योजना के सुचारू संचालन में आ रही समस्याओं पर चिंता जाहिर की और अधिकारियों को बुनियादी सेवाओं को प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त करने का निर्देश दिया.
मौके पर विधायक डॉ संजीव कुमार ने बिरवास से कोयला, एन एच 31 से मैरा एवं भीमरी से पीरपाती जाने वाली सड़क की जर्जर स्थिति को भी गंभीरता से उठाते हुए कहा कि यह सड़क क्षेत्रीय विकास और स्थानीय आवागमन के लिए अत्यंत आवश्यक है. इसलिए इसकी मरम्मत एवं निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू किया जाए. साथ ही विधायक ने कहा कि विष्णुपुर पुलिया से आश्रम तक सड़क निर्माण की मांग वर्षों से लंबित है. जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यहां बरसात के मौसम में स्थिति और भी भयावह हो जाती है. यह सड़क न केवल आमजनों की आवाजाही के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि ग्रामीण विकास की दृष्टि से भी आवश्यक है.

विधायक जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में महादलित समुदाय के परिवार को वासगीत पर्चा (भूमि आवंटन पत्र) नहीं मिलने के मुद्दे को भी उठाया. वहीं उन्होंने कहा कि गोगरी प्रखंड के बीरवास, पैकात एवं परबत्ता प्रखंड के इंद्रा नगर रुपहोली, सिराजपुर अनुसूचित टोला का महादलित परिवार लंबे समय से भूमि अधिकार से वंचित है और बार-बार आवेदन के बावजूद अब तक उन्हें सरकारी स्तर पर किसी प्रकार की स्थायी भूमि या वासगीत पर्चा उपलब्ध नहीं कराया गया है. पर्चा नहीं मिलने से सरकार की महादलित उत्थान नीतियों पर अमल करने में परेशानी हो रही है. साथ ही विधायक ने प्रशासन से अपील किया कि जनहित से जुड़े मुद्दों का समाधान प्राथमिकता पर किया जाए. ताकि आम जनता को राहत मिल सके.