Breaking News

मध्याह्न भोजन में कीड़ा मिलने से स्कूल परिसर में हंगामा

लाइव खगड़िया : जिले के सदर प्रखंड के रहीमपुर मध्य पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय उमेश नगर, तारतर में बुधवार को मध्याह्न भोजन में कीड़ा‌ देखें जाने के बाद हंगामा मच गया और बच्चों ने इस खाना को खाने से इंकार कर दिया. मामला सामने आने पर तुरंत इसकी सूचना स्थानीय वार्ड सदस्य और ग्रामीणों को दी गई. सूचना मिलते हीपंचायत के मुखिया कृष्ण कुमार ठाकुर, जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री मौके पर पहुंचे. साथ ही सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण भी विद्यालय पहुंचे. बताया जाता है कि मध्याह्न भोजन की सब्जी और दाल में कीड़ा साफ-साफ दिखाई दे रहा था.

मामले पर रसोईया का कहना है कि वो खराब मसाला इस्तेमाल नहीं करना चाहती थीं, लेकिन स्कूल के प्रधानाध्यापक ने वो मसाला ही सब्जी और दाल में डालने को कहा. इधर विद्यालय के शिक्षक राकेश कुमार, रमेश कुमार और विनोद कुमार मंडल ने बताया कि मध्याह्न भोजन में निर्धारित मीनू के अनुसार न तो सही मात्रा दी जा रही है और न ही गुणवत्ता का ध्यान रखा जा रहा है. साथ ही छात्रों की उपस्थिति पंजी भी आईबीआरएस से मेल नहीं खा रही है और दैनिक प्रतिवेदन का भी कोई उपयोग नहीं किया जा रहा .हलांकि मामले को लेकर स्कूल के एचएम से भी बात करने की  कोशिश की गई. लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका. बहरहाल मामला जांच का है.

इधर मामले पर मुखिया कृष्ण कुमार ठाकुर ने बताया कि पूर्व में भी इस विद्यालय में मध्याह्न भोजन को लेकर शिकायतें मिली थीं और इसे एचएम को बताया गया. वहीं जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि सरकार मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता को लेकर बेहद संवेदनशील है, लेकिन स्कूल के एचएम सरकार की छवि को धूमिल कर रहे हैं. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यदि मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता में सुधार नहीं हुआ तो जिला प्रशासन को लिखित शिकायत किया जायेगा और जन आंदोलन शुरू किया जायेगा.

मौके पर उपस्थित विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्ष आराधना कुमारी, सचिव सरिता कुमारी, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि अखिलेश यादव, चन्द्र देव यादव आदि ने भी मामले पर नाराजगी जताते हुए मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता में सुधार की आवश्यकता पर बल दिया.

Check Also

सनसनीखेज खुलासा : खगड़िया के एक मृतक ने पूर्णिया के लाइसेंसी गन हाउस से उठाया 80 राउंड कारतूस

सनसनीखेज खुलासा : खगड़िया के एक मृतक ने पूर्णिया के लाइसेंसी गन हाउस से उठाया 80 राउंड कारतूस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!