ट्रैक्टर पलटने से एक की मौत, दूसरा घायल
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के भरतखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत खजरैठा गांव स्थित निर्माणाधीन पोखर में ट्रैक्टर पलटने से दो व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गए. जिसमें से एक की मौत हो गई. बताया जाता है कि ट्रैक्टर पोखर में मिट्टी भरने का कार्य कर रहा था. इसी दौरान चालक से एक बच्चा ट्रैक्टर सीखने लगा और फिर ट्रैक्टर असंतुलित होकर पोखर में पलट गया. घटना में दो व्यक्ति ट्रैक्टर के नीचे दब गया. जिसे ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला गया. फिर उसे परबत्ता अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां से दोनों घायल को भागलपुर के मायागंज रेफर कर दिया गया. लेकिन एंबुलेंस में बिहपुर मड़वा के समीप एक की मौत हो गई. वहीं उनके परिजन ने एंबुलेंस से शव को उतार लिया. मामले पर भरतखंड थाना अध्यक्ष रोशन प्रसाद ने कहा है कि घटना की जानकारी मिली है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
बताया जाता है कि मृतक एवं घायल दोनों व्यक्ति खजरैठा गांव का है. खजरैठा गांव में मनरेगा योजना के तहत पोखर एवं सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था. इस योजना के तहत ही ट्रैक्टर से मिट्टी भराई का कार्य बड़े पैमाने पर की जा रही थी.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform