Breaking News

चेयरमैन ने किया विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास

लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता नगर पंचायत के वार्ड संख्या दस अंतर्गत करना गांव में विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन नगर पंचायत के चेयरमैन अर्चना देवी ने फीता काट कर किया. इस क्रम में चेयरमैन ने करना चौक के समीप यात्री शेड एवं भगवती स्थान के सौंदर्यीकरण का कार्य का उद्घाटन किया. जिसके बाद उन्होंने पीसीसी सड़क का भी उद्घाटन किया.

कार्यक्रम के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए चैयरमैन अर्चना देवी ने कहा कि नवगठित नगर पंचायत परबत्ता में विकास का कार्य तेजी से हो रहा है. जिसका बारी-बारी से उद्घाटन कर उन्हें जनता को सुपुर्द किया जा रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि करना गांव में यात्री शेड बनने से स्थानीय लोगों को काफी सुविधा मिलेगी एवं राहगीरों को धूप एवं बरसात में राहत मिलेगी.

मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह ने कहा कि नगर पंचायत परबत्ता के सभी वार्डों में लगातार विकास का कार्य जारी है. जिसमें पूर्ण हो रहे सभी कार्यों का उद्घाटन बारी बारी से किया जा रहा है. इस अवसर पर उपचेयरमैन प्रतिनिधि घनश्याम मंडल, वार्ड पार्षद पिंटू कुमार, आदित्य कुमार, ललिता कुमारी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विकास कुमार, महेश कुमार, राजेश चौरसिया, जियालाल यादव, पुरूषोतम ठाकुर, पंकज साह, अंबिका शर्मा, आदित्य गुप्ता, अमित कुमार आदि मौजूद थे.

Check Also

बाबूलाल यादव हत्याकांड का मुख्य आरोपी गुड्डू सिंह उर्फ फाइटर गिरफ्तार

बाबूलाल यादव हत्याकांड का मुख्य आरोपी गुड्डू सिंह उर्फ फाइटर गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!