Breaking News

बाबूलाल यादव हत्याकांड का मुख्य आरोपी गुड्डू सिंह उर्फ फाइटर गिरफ्तार

लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : 16 मई 2025 की रात जानकीचक निवासी किसान बाबूलाल यादव को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. घटना के बाद मृतक के पुत्र के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी नामजद अभियुक्त गुड्डू सिंह उर्फ फाइटर, विपुल कुमार, श्याम कुमार‌ (श्रीरामपुर ठुठी, थाना-परबत्ता) एवं अमन कुमार (फुदकीचक, थाना-गोगरी) सहित अन्य अज्ञात के विरूद्ध परबत्ता थाना में कांड संख्या‌ 173/25 दर्ज किया गया था.

इस हत्याकांड के संबंध में गोगरी एसडीपीओ रमेश कुमार ने ‌प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया कि परबता थाना पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड में संलिप्त अभियुक्त अमन कुमार एवं श्याम कुमार को गिरफ्तार कर दिनांक-18 मई को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. जबकि अभियुक्त गुड्डु सिंह की गिरफ्तारी के लिए जब छापेमारी किया गया तो वो अपने साथी के साथ पुलिस बल पर फायरिंग करने लगा. लेकिन पुलिस बल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उनके साथी सेन्टू कुमार एवं राकेश कुमार को हथियार के साथ गिरफ्तार कर 20 जून को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उस दौरान गुड्डु सिंह अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा था.

वहीं बताया गया कि तकनीकी एवं मानवीय असूचना के आधार पर डी०आई०यु० शाखा खगड़िया, एसटीएफ एवं परबत्ता थाना पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात गुड्डु सिंह को पसराहा ढाला के पास से गिरफ्तार किया गया. साथ ही बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्त गुड्डु सिंह ने कांड में अपनी संलिप्ता को स्वीकार करते हुए अपने बयान में लोगों से रंगदारी मांगने तथा पुलिस पर फायरिंग करने की बात स्वीकार कर ली. साथ ही उनके निशानदेही पर परबत्ता थाना अंतर्गत रूपहौली घाट से दक्षिण मुन्ना भगत के चिमनी के पास से छिपाकर रखा गया 01 देशी मास्केट एवं 06 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. इस संबंध में परबत्ता थाना में कांड संख्या 243/25 दर्ज किया गया है.

छापामारी दल में परबत्ता के थाना प्रभारी अरबिन्द कुमार, पल्लव कुमार ( पु०नि० डी०आई०यु० शाखा खगड़िया), दीपक कुमार शर्मा (पु०अ०नि० ), अजय कुमार यादव (पु०अ०नि०), एसटीएफ एसओजी के साथ पुलिस बल शामिल थे.

Check Also

चेयरमैन ने किया विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास

चेयरमैन ने किया विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!