Breaking News
Oplus_0

विधायक के प्रयास से सुल्तानगंज – अगुआनी गंगा घाट पुल के पुनर्निर्माण का कार्य हुआ शुरू

लाइव खगड़िया : सुल्तानगंज – अगुआनी गंगा घाट पर पुल के पुनर्निर्माण का कार्य शुक्रवार से शुरू हो गया है. बताया जाता है कि परबत्ता के विधायक डॉ संजीव कुमार के अथक प्रयास से इंतजार की घड़ियां खत्म हुई है.

मामले पर विधायक ने बताया है कि वर्षों से बहुप्रतीक्षित परियोजना ‘अगुआनी सुलतानगंज पुल’ का पुनः निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है. यह परियोजना बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह उनके पिता स्व० आर एन सिंह की परिकल्पना थी. इस मुद्दे को उन्होंने विधानसभा में कई बार उठाया था. ऐसे में आज इसका पुनः निर्माण कार्य शुरू होने से न सिर्फ परबत्ता बल्कि इसका लाभ पूरे प्रदेश को मिलेगा.

18 माह में निर्माण कार्य कर लिया जाएगा पूरा

माननीय उच्च न्यायालय, पटना द्वारा दिनांक 14.09.2023 को पारित आदेश के अनुपालन करते हुए बिहार राज्य निर्माण निगम लि० द्वारा क्षतिग्रस्त अंश में Composite Steel Beam with Concrete Deck Cable-stay का निर्माण प्रारंभ किया जा रहा है.

संवेदक द्वारा समर्पित पुनर्निर्माण से संबंधित आरेखन एवं निरूपण को प्रतिष्ठित संस्थान IIT, Roorkee से 3rd Party Audit कराई जा रही है. क्षतिग्रस्त भाग के साथ-साथ पुल एवं पहुँच पथ के शेष बचे कार्यों को भी प्रारंभ किया जा रहा है. प्रथम चरण में पहुँच पथ का कार्य कराया जाएगा, जिससे कि यातायात का परिचालन सुगमता से हो सके. क्षतिग्रस्त भाग के पुनर्निर्माण से संबंधित Composite Beam (Girder) का निर्माण RDSO द्वारा अनुमोदित कार्यशाला में आरेखन के अनुसार प्रारंभ किया जा रहा है.

परिवर्तित सुपर स्ट्रक्चर के कारण IIT, Roorkee द्वारा दिये गये परामर्श के अनुसार नींव (Well Foundation) में आवश्यक सुधार का कार्य कराया जा रहा है. निर्माण की गुणवत्ता सुदृढ बनाये रखने के लिए बिहार राज्य पुल निर्माण लि० के अन्तर्गत एक सुदृढ परियोजना क्रियान्वयन इकाई (PIU) गठित की गई है. गठित PIU में अनुभवी Structural Engineers की प्रतिनियुक्ति की गई है, ताकि योजना का कार्यान्वयन गुणवत्तापूर्ण कराया जा सके.

इसके अतिरिक्त प्रतिष्ठित संस्थानों जैसे IIT के विशेषज्ञों के समूह की एक स्वतंत्र तकनीकी टीम भी कार्य में सहयोग देगी. जो समय-समय पर स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करना सुनिश्चित करेगी. निदेशानुसार परियोजना का मासिक समीक्षा अध्यक्ष, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लि० द्वारा की जाएगी तथा प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लि० पाक्षिक तौर पर परियोजना का स्थल निरीक्षण एवं समीक्षा करेंगे. इसके साथ अभियंता प्रमुख (कार्य प्रबंधन), पथ निर्माण विभाग द्वारा मासिक निरीक्षण के साथ विभाग स्तर पर भी मासिक समीक्षा की जाएगी, ताकि योजना का सत्त अनुश्रवण किया जा सके.

मौके पर पुल निर्माण निगम के एमडी, मुख्य अभियंता (पुल निर्माण निगम), पुल निर्माण निगम के एक्सक्यूटिव आदि मौजूद थे.

Check Also

सोए अवस्था में ड्राइवर की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

सोए अवस्था में ड्राइवर की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!